बीजेपी सांसद धरमबीर सिंह ने लोकसभा में 'लिव-इन रिलेशनशिप' को 'खतरनाक बीमारी' बताया है. उन्होंने सरकार से लिव-इन रिलेशनशिप को समाज से खत्म करने के लिए कानून बनाने की भी मांग की है. इसके साथ ही धरमबीर सिंह ने कहा कि प्रेम विवाहों में तलाक की दरें ज्यादा हैं, इसलिए ऐसे संबंधों के लिए लड़के और लड़की दोनों के माता-पिता की सहमति को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए.
'लिव-इन रिलेशनशिप खतरनाक बीमारी, इसके खिलाफ कानून बनाओ', संसद में BJP सांसद की मांग
लोकसभा के शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद धरमबीर सिंह बोले, 'ऐसे संबंध पश्चिमी देशों में बहुत सामान्य हैं. लेकिन यह बुराई हमारे समाज में भी तेजी से फैल रही है. और परिणाम भयंकर हैं.'

धरमबीर सिंह हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद हैं. लोकसभा में 'शून्य काल' के दौरान बीजेपी सांसद ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि आज भी समाज का एक बड़ा हिस्सा माता-पिता या रिश्तेदारों द्वारा कराए गए विवाहों को प्राथमिकता देता है. उन्होंने कहा-
'विवाह को सात पीढ़ियों तक चलने वाला पवित्र संबंध माना जाता है. भारत में तलाक दर लगभग 1.1 प्रतिशत है जबकि अमेरिका में यह दर लगभग 40 प्रतिशत है. ऐसा देखा गया है कि अरेंज मैरिज में तलाक की दर बहुत कम है. हाल ही में, हमारे देश में तलाक की दर में वृद्धि हुई है, और इसका मुख्य कारण है प्रेम विवाह. इसलिए, मेरा सुझाव है कि प्रेम विवाहों में लड़का और लड़की, दोनों के माता-पिता की सहमति अनिवार्य होनी चाहिए. क्योंकि देश के बड़े हिस्से में विवाह एक ही 'गोत्र' में नहीं होता. प्रेम विवाहों के कारण गांवों में बहुत से टकराव होते हैं. इन टकरावों में कई परिवार नष्ट हो जाते हैं, इसलिए दोनों परिवारों की सहमति महत्वपूर्ण है.'
इसके बाद धरमबीर सिंह पहुंचे लिव-इन रिलेशनशिप पर. उन्होंने सीधे-सीधे इसे 'बीमारी' करार दिया.
सिंह ने कहा,
'एक "नई बीमारी" पैदा हुई है और इस सामाजिक अधर्म को 'लिव-इन रिलेशनशिप' कहा जा रहा है. इसमें पुरुष और महिला शादी के बिना साथ रहते हैं. ऐसे संबंध पश्चिमी देशों में बहुत सामान्य हैं. लेकिन यह बुराई हमारे समाज में भी तेजी से फैल रही है. और परिणाम भयंकर हैं. हाल ही में, श्रद्धा और आफताब का मामला सामने आया था जिनके बीच एक लिव-इन रिलेशनशिप था.'
बीजेपी सांसद यहां श्रद्धा वालकर मर्डर केस का जिक्र कर रहे थे. पिछले साल दिल्ली में श्रद्धा की उसके बॉयफ्रेंड आफताब ने हत्या कर दी थी. उसके बाद उसने श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर के फेंक दिए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
धरमबीर सिंह दावा किया,
'लिव-इन रिलेशनशिप से न केवल हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है, बल्कि समाज में घृणा और बुराइयां भी फैल रही हैं. अगर यह जारी रहा तो हमारी संस्कृति खत्म हो जाएगी. हम में और दूसरों के बीच कोई अंतर नहीं रहेगा.'
बीजेपी सांसद ने लोकसभा में सरकार से अनुरोध किया कि लिव-रिलेशनशिप के खिलाफ कानून बनाया जाना चाहिए.