The Lallantop

"अगर पाकिस्तान आगे बढ़ा तो हम आखिर तक जाएंगे"

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं.

post-main-image
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का हाल. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

"अगर वे (पाकिस्तान) आगे बढ़ेंगे, तो हम रुकेंगे नहीं…हम इसे अंत तक ले जाएंगे."

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सरकार के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद सख्त और स्पष्ट संदेश दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अब भारत की आगे की प्रतिक्रिया पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगी.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अधिकारी ने बताया,

"भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच कुछ भी स्पष्ट नहीं है. और भारत क्या कदम उठाएगा? यह इस पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान आगे क्या करता है. हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ के लिए तैयार हैं. जो कुछ भी होगा. उसके लिए भी हम तैयार हैं."

अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि भारत की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया जिससे तनाव बढ़े. उन्होंने कहा कि अब यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह तनाव को कम करने के लिए पहला कदम उठाए. 

भारत की तरफ से की गई कार्रवाई पर बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौ ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने शामिल थे. इसके वीडियो और फुटेज भी हैं. जो आतंकियों को हुए नुकसान की पुष्टि करते हैं.

बीती 8 मई की रात पाकिस्तान ने सटे कई इलकों में हमला किया. इस दौरान ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया. जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में नष्ट कर दिया. पाकिस्तान के इस हमले का भारत ने भी कड़ाई से जवाब दिया. भारत ने भी अपने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. 

ये कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाया गया है. वहीं 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. भारत के सशस्त्र बलों ने पिछले महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का जवाब दिया है.

 

वीडियो: PM मोदी ने गुजरात के CM से बात की, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की मीटिंग में क्या तय हुआ?