Operation Sindoor Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) ने बलूचिस्तान (Balochistan) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सरकार और सेना की पकड़ वहां से लगभग खत्म हो गई है. उनका हालिया बयान इसलिए अहमियत रखता है क्योंकि बुधवार, 7 मई को पाकिस्तान में भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक के बाद से दहशत का माहौल है.
पाकिस्तान के पूर्व PM की ये बात 'ऑपरेशन सिंदूर' से कम घातक नहीं है!
Operation Sindoor: एक तरफ Pakistan को India की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ अपने ही घर में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी फौज की नाक में दम कर रखा है.

एक तरफ पाकिस्तान को भारत की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ अपने ही घर में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी फौज की नाक में दम कर रखा है. अगर अब्बासी की बात पर यकीन किया जाए तो पाकिस्तान काफी हद तक बलूचिस्तान से नियंत्रण खो चुका है.
मंगलवार, 6 मई को दी बलूचिस्तान पोस्ट ने शाहिद खाकान अब्बासी के एक हालिया इंटरव्यू के हवाले से बताया कि पूर्व पीएम अब्बासी ने बलूचिस्तान प्रांत को लेकर अपनी राय जाहिर की थी. अब्बासी ने कहा कि राजधानी क्वेटा में सीनियर सरकारी अधिकारी और मंत्री बिना सुरक्षा गार्ड के कहीं नहीं जा सकते हैं. उन्होंने कहा,
"अंधेरा होने के बाद जमीन पर राज्य (सरकार) की मौजूदगी लगभग गायब हो जाती है."
अब्बासी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बलूचिस्तान में केवल 1,500 लोग अशांति फैला रहे हैं. अब्बासी ने कहा,
"1,500 लोगों को दोषी ठहराना असलियत से मुंह मोड़ने जैसा है. सच्चाई ये है कि राज्य (सरकार) अब बलूचिस्तान पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रख पा रहा है."
बलूचिस्तान में पाकिस्तान की हालत कितनी खराब है, इसका सबूत बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हालिया दो बड़े हमले हैं. ये हमले बोलन और केच में हुए, जिनमें 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. अब्बासी ने यह भी दावा किया कि अब हालात ऐसे हैं कि बलूच विद्रोही हाईवे पर गश्त करते हैं, चेकपोस्ट बनाते हैं और घंटों तक शहरी इलाकों पर कब्जा कर लेते हैं.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, LoC पर की फायरिंग