ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार रिटेलिएशन देखा जा रहा है. गुरुवार 8 मई से पाकिस्तान ने एक नई रणनीति पे काम करना शुरू किया है. जिसमें वो LOC के इलाकों पर मोटार की शेलिंग कर रहा है. आर्टली फायर भी किये जा रहे और ऑटोमेटिक वेपंस की फायरिंग भी जारी है. ताकी LOC से लगे भारतीय गांवों को और भारतीय सेना को नुकसान पहुंचाया जा सके. हमारे साथी सिंद्धांत और विजय ने ग्राउंड पर जा कर इन्हीं इलाकों में से एक सुचेतगढ़ के स्थानीय लोगों से बात की. क्या बताया लोगों ने? देखिए वीडियो.
Loc से सटे गांव पर हमले के बाद क्या दिखा? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट
Operation Sindoor के बाद Pakistan की ओर से लगातार रिटेलिएशन देखा जा रहा है. LoC पर स्थित Suchhetgarh के लोगों ने ग्राउंड पर लल्लनटॉप को क्या बताया? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement