ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार रिटेलिएशन देखा जा रहा है. गुरुवार 8 मई से पाकिस्तान ने एक नई रणनीति पे काम करना शुरू किया है. जिसमें वो LOC के इलाकों पर मोटार की शेलिंग कर रहा है. आर्टली फायर भी किये जा रहे और ऑटोमेटिक वेपंस की फायरिंग भी जारी है. ताकी LOC से लगे भारतीय गांवों को और भारतीय सेना को नुकसान पहुंचाया जा सके. हमारे साथी सिंद्धांत और विजय ने ग्राउंड पर जा कर इन्हीं इलाकों में से एक सुचेतगढ़ के स्थानीय लोगों से बात की. क्या बताया लोगों ने? देखिए वीडियो.