The Lallantop

सुकेश और जैकलीन के बीच में फंसी इस औरत का असली सच क्या है?

सुकेश ने जैकलीन को स्टाइल करने के लिए लीपाक्षी को तीन करोड़ रुपये दिए थे.

Advertisement
post-main-image
लीपाक्षी एलावाड़ी से 8 घंटे तक पूछताछ (फोटो- फेसबुक @Leepakshi Ellawadi / आजतक)

सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी का नाम सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार, 21 सितंबर को लीपाक्षी से लगभग 8 घंटे पूछताछ की (EOW summons Leepakshi Ellawadi). पुलिस ने बताया है कि मामले में गवाह के तौर पर लीपाक्षी से पूछताछ की जा रही है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सुकेश से मिले थे 3 करोड़ रुपये

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लीपाक्षी एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, स्टाइलिस्ट और लग्जरी सलाहकार हैं. लग्जरी सलाहकार माने वो व्यक्ति जो कपड़ों, जूतों, बैग आदि के ब्रांड्स के प्रमोशन, बिक्री और पॉपुलैरिटी के लिए स्ट्रैटेजी तैयार करे. वो करीब 10 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. और जैकलीन, करीना कपूर, विकी कौशल जैसी बड़ी हस्तियों के साथ काम कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीपाक्षी को कथित तौर पर जैकलीन के लिए ब्रांडेड कपड़े खरीदने और उन्हें स्टाइल करने के लिए 3 करोड़ रुपये मिले थे.

जैकलीन की स्टाइलिंग के लिए ली मदद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 8 घंटे की पूछताछ में पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को ब्रैंडेड कपड़ों का सुझाव देने में लीपाक्षी की मदद मांगी थी. पुलिस ने उन ब्रांडों के बारे में भी पूछा जो कथित तौर पर जैकलीन को गिफ्ट में दिए गए थे. पता चला है कि सुकेश जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए लीपाक्षी से स्टाइलिंग में मदद लेता था और पिंकी ईरानी से महंगे बैग खरीदवाता था. खबर है कि सुकेश ने 2021 में ही लीपाक्षी से कॉन्टैक्ट किया था.

Advertisement
'सुकेश के अपराधों की जानकारी नहीं'

बताया जा रहा है कि लीपाक्षी ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग किया और उनके सभी सवालों के जवाब दिए. लीपाक्षी ने पुलिस को बताया कि सुकेश की आपराधिक गतिविधियों की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी और उन्हें केवल जैकलीन की मदद करने के लिए पैसे दिए गए थे. 

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, नोरा फतेही और इस मामले की सह-आरोपीपिंकी ईरानी से पूछताछ की जा चुकी है. ED की चार्जशीट के मुताबिक, पिंकी ईरानी को सुकेश की सहयोगी बताया जा रहा है. उसने ही कथित तौर पर सुकेश को जैकलीन से मिलावाया था.

बता दें सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप हैं. ईडी और दिल्ली पुलिस दोनों ने दावा किया है कि उसने नोरा और जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए थे. मामले में अब तक कई जाने माने सेलेब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है. आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

देखें वीडियो- जैकलीन फर्नांडिस को फंसाने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से 200 करोड़ कैसे ठगे?

Advertisement