पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) अवैध रूप से भारत आने में कैसे कामयाब रही? इसकी जांच अभी चल रही है. इस बीच सामने आया है कि सीमा और सचिन नाम बदलकर 7 दिनों तक नेपाल के एक होटल में रहे थे. इस दौरान किसी को पता नहीं चला कि सीमा पाकिस्तानी है. होटल वालों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं हुई. आजतक के समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन मीणा इस साल 10 मार्च को काठमांडू के एक होटल पहुंचे थे. यहां दोनों लगभग एक हफ्ता ठहरे थे.
सीमा हैदर-सचिन के नेपाली होटल में रहने की कहानी सामने आई, क्या बोलकर रूम बुक किया था?
सीमा-सचिन के लिए रूम नंबर 204 बुक करने वाले शख्स ने क्या-क्या बताया?

जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन नेपाल की राजधानी काठमांडू के न्यू विनायक होटल में रुके थे. आजतक के समर्थ श्रीवास्तव ने काठमांडू जाकर उस होटल के रिसेप्शनिस्ट गणेश से बात की. उन्होंने बताया कि होटल में पहले सचिन आया था. उसने ये बोल कर रूम बुक कराया था कि उसकी बीवी भी आ रही है. उसके बाद सीमा आई. फिर दोनों एक हफ्ता साथ रहे.
रिपोर्ट के मुताबिक गणेश ने बताया कि सीमा-सचिन उनके (मतलब गणेश) परिवार के साथ काफी घुल-मिल गए थे. उनके बच्चों के साथ भी दोनों ने कई रील्स बनाई थीं.

हालांकि, गणेश के मुताबिक सीमा ने होटल में ठहरने के दौरान यह बात कभी किसी को नहीं बताई कि वह पाकिस्तान से आई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी उन्हें न्यूज चैनलों से मिली.
होटल में 7 दिन रहे, लेकिन रजिस्टर में नाम नहीं!गणेश का ये भी कहना है कि उन्होंने खुद सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग की थी. लेकिन होटल के रजिस्टर में कहीं सीमा और सचिन का नाम नहीं है. इस पर गणेश ने कहा कि सचिन ने होटल में एंट्री के समय रजिस्टर में अपना नाम बदलकर लिखवाया होगा. उन्होंने बताया कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम ऐसे होटल हैं, जो यहां ठहरने वालों से कोई पहचान पत्र नहीं लेते हैं. सिर्फ रजिस्टर में नाम और डिटेल नोट की जाती है. इसके बाद उन्हें होटल का रूम दे दिया जाता है.
गणेश ने बताया कि होटल के रूम नंबर 204 में सीमा-सचिन ठहरे थे. ये काफी छोटा रूम है और करीब 500 रुपये रोजाना के हिसाब से मिलता है. सीमा और सचिन के जो रील्स सामने आए हैं, वो होटल के इसी रूम में बनाए गए लगते हैं.
पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर से जांच एजेंसियां पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही हैं. सीमा हैदर और सचिन मीणा से यूपी ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) दो दिन में करीब 15 घंटे पूछताछ कर चुकी है. अब सीमा हैदर के खिलाफ जांच और तेज हो गई है.
यूपी पुलिस की प्रेस रिलीज के मुताबिक भी सीमा हैदर और सचिन 10 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक काठमांडू के होटल न्यू विनायक में साथ रहे थे. इसके बाद सीमा हैदर वापस पाकिस्तान चली गई थी. मई में सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई और सचिन मीणा के साथ रहने लगी.
वीडियो: सीमा हैदर पर पाकिस्तान में डकैतों ने दी धमकी, अब हिंदू मंदिर में किया ये काम