The Lallantop

PM नरेंद्र मोदी फिल्म के ट्रेलर में जावेद अख्तर ने बड़ी गलती पकड़ी

गलती कहें, गड़बड़झाला कहें या घोटाला कहें, आप तय करिए...

post-main-image
पीएम नरेंद्र मोदी. ये है फ़िल्म का टाइटल. और टाइटल है सदा के लिए. (पीएम नहीं होता.) नरेंद्र मोदी के जीवन पर फ़िल्म आ रही है. अप्रैल महीने में. इलेक्शन्स के दौरान. इसमें मोदी जी का रोल कर रहे हैं विवेक ओबेरॉय. रोल कर रहे हैं, उनके जैसे दिख कतई नहीं रहे हैं. लेकिन कोई किसी के जैसा दिखे, ऐसा किसी शास्त्र में लिखा थोड़े है. इसलिए जाने देते हैं. मुद्दे पर आते हैं कि ये लंतरानी यहां हो क्यूं रही है.
असल में जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया. उन्होंने फ़िल्म के ट्रेलर का स्क्रीनशॉट डाला. ये ट्रेलर के अंत में क्रेडिट्स का स्क्रीनशॉट था. इसमें लिखा हुआ था कि किसने किस-किस तरह से फ़िल्म में सहयोग किया है. जावेद अख्तर ने इसी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने स्क्रीनशॉट डाला और कहा कि ट्रेलर में उन्हें लिरिक्स अर्थात गीतकार का क्रेडिट मिला है. लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म के लिए एक भी गाना नहीं लिखा है. इसलिए उन्हें झूठा क्रेडिट मिला है. ट्वीट देखें:
Javed Akhtar tweet PM Narendra Modi

इसके बाद हमने अपनी तसल्ली के लिए ट्रेलर देखा. हालांकि दोबारा ये ट्रेलर देखना भी अपने आप में कीर्तिमान ही है लेकिन फिर भी देख डाला. बढ़ा-बढ़ा के. एकदम अंत में जाकर देखा तो मालूम पड़ा कि जावेद अख्तर की बात सच है और वो मोदीविरोध में कोई फ़ेक न्यूज़ नहीं फैला रहे हैं. फ़िल्म के ट्रेलर से स्क्रीनशॉट देखिये:
सफ़ेद घेरे में नाम देखिये
सफ़ेद घेरे में नाम देखिये