असल में जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया. उन्होंने फ़िल्म के ट्रेलर का स्क्रीनशॉट डाला. ये ट्रेलर के अंत में क्रेडिट्स का स्क्रीनशॉट था. इसमें लिखा हुआ था कि किसने किस-किस तरह से फ़िल्म में सहयोग किया है. जावेद अख्तर ने इसी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने स्क्रीनशॉट डाला और कहा कि ट्रेलर में उन्हें लिरिक्स अर्थात गीतकार का क्रेडिट मिला है. लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म के लिए एक भी गाना नहीं लिखा है. इसलिए उन्हें झूठा क्रेडिट मिला है. ट्वीट देखें:

इसके बाद हमने अपनी तसल्ली के लिए ट्रेलर देखा. हालांकि दोबारा ये ट्रेलर देखना भी अपने आप में कीर्तिमान ही है लेकिन फिर भी देख डाला. बढ़ा-बढ़ा के. एकदम अंत में जाकर देखा तो मालूम पड़ा कि जावेद अख्तर की बात सच है और वो मोदीविरोध में कोई फ़ेक न्यूज़ नहीं फैला रहे हैं. फ़िल्म के ट्रेलर से स्क्रीनशॉट देखिये:

सफ़ेद घेरे में नाम देखिये