कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे (Alvaro Uribe) के मुकदमे के दौरान कोर्ट रूम में एक ऐसी घटना घटी, जिसने कोर्ट में मौजूद सभी लोगों का सिर शर्म से झुका दिया. दरअसल, रिश्वतखोरी के इस मुकदमे में प्रॉसिक्यूटर ने गलती से जज के सामने एक अश्लील वीडियो चला दिया. इस गलती पर जज समेत कई वकीलों की हंसी छूट गई. जबकि पूर्व राष्ट्रपति नाखुश दिखे.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चला दी पॉर्न क्लिप, वकील साहिबा की गलती पर जज भी हंस पड़े
Colombia Courtroom Drama: पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ चल रहे मुकदमे के दौरान वकील ने गलती से जज के सामने एक अश्लील वीडियो चला दी. जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ. उन्होंने तुरंत वीडियो रोक दिया और एक गलत क्लिप को सेलेक्ट करने के लिए माफी मांगी. फिर क्या हुआ? घटना कोलंबिया की है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अभियोक्ता मार्लीन ओरजुएला, पूर्व राष्ट्रपति उरीबे के मामले से संबंधित कुछ कॉल रिकॉर्ड दिखाने के लिए पेश हुईं थीं. इस दौरान उन्होंने अपने लैपटॉप में गलत वीडियो सेलेक्ट कर लिया और स्क्रीन पर एक शख्स का वीडियो चलाया. इस वीडियो में वह शराब की बोतल लेकर म्यूजिक पर नाच रहा है. मार्लीन ने इस गलती के लिए तुरंत माफी मांगी, लेकिन अगले ही पल उन्होंने ये वही गलती फिर दोहरा दी. इस बार उनकी स्क्रीन पर एक नग्न महिला का वीडियो चला. जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत वीडियो रोक दिया और एक गलत क्लिप चुन लेने के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने कहा,
माननीय महोदय, मैं क्षमा चाहती हूं. हम वह सब दिखाना चाहते थे जो भेजा गया था, लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.
इस गलती पर जज और कई अन्य वकील हंस पड़े, जबकि उरीबे और उनके वकील चुपचाप बैठे रहे.
ये भी पढ़ें: 'बीवी का पॉर्न देखकर खुद को संतुष्ट करना पति के साथ क्रूरता नहीं', हाई कोर्ट को ऐसा क्यों कहना पड़ा?
12 साल तक की सजा72 साल के उरीबे 2002 से 2010 के बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति थे. उन पर गवाहों को प्रभावित करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है. पूर्व राष्ट्रपति उरीबे ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है. वे वामपंथी माने जाने वाले ‘क्रांतिकारी सशस्त्र बल कोलंबिया’ (FARC) के लड़ाकों के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए जाने जाते हैं. उरीबे आज भी कोलंबिया के दक्षिणपंथी धड़े की एक प्रमुख आवाज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर उन्हें दोषी पाया जाता है, तो रिश्वतखोरी के लिए अधिकतम 12 साल और धोखाधड़ी के लिए आठ साल तक की सजा हो सकती है.
वीडियो: पोर्न वेबसाइट्स के लिए ये कपल बना रहा था अश्लील कंटेंट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा