The Lallantop

ईशा कोप्पिकर ने बताया, एक सुपरस्टार ने कैसे उन्हें फिल्म से बाहर करा दिया था

ईशा की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2011 में आई थी. अब जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं.

post-main-image
ईशा कोप्पिकर, फोटो- इंस्टाग्राम
बेपनाह प्यार है आ जा..., 'कृष्णा कॉटेज' फिल्म के इस गाने को सुनकर जिस एक्ट्रेस का ख्याल मन में उमड़ता है, वो हैं ईशा कोप्पिकर. ईशा बीते 9 सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. मगर उन्होंने हाल ही में नेपोटिज़्म और कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है. नेपोटिज़्म यानी अपनों को फायदा पहुंचाना. ईशा ने बताया कि वो भी नेपोटिज़्म का शिकार हो चुकी हैं. यह भी बताया कि एक सुपरस्टार ने किस तरह उन्हें उनकी फिल्म से रिप्लेस किया था.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर ने कहा,
'कई बार ऐसा होता था कि मुझे बस फिल्म मिलने ही वाली होती थी, मगर किसी का उसी समय कॉल आ जाया करता था. किसी के मां या पिता कॉल करते थे और उसे वो रोल मिल जाया करता था. अगर कोई किसी के साथ है तो रोल उसकी गर्लफ्रेंड को ही मिलता था, ये सब कुछ मेरे साथ हुआ है.'

ईशा ने बताया,
'एक बार मैं बस फिल्म के मुहूर्त में जाने वाली ही थी कि मुझे पता चला मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है. मैंने कभी उस स्टार के बारे में नहीं पूछा, जिसे वो रोल दिया गया, मगर आज वो सुपरस्टार है.'
ईशा ने बताया कि उन्हें पता था कि इसके पीछे की वजह क्या है, मगर उन्होंने कभी इस बारे में किसी से बात नहीं की, ना कभी इसकी वजह पूछी.

नेपोटिज़्म की चर्चा इस समय सबसे ज़्यादा हो रही है. खासकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के सितारों ने नेपोटिज़्म पर बोला है. अब ईशा कोप्पिकर ने भी इस पर अपनी राय रखी है.


ईशा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों के साथ हिट आइटम सॉन्ग भी दिए हैं. इनमें 'खल्लास', 'इश्क समंदर' जैसे सुपरहिट गाने हैं. ईशा कोप्पिकर 'एक विवाह ऐसा भी', 'कृष्णा कॉटेज', 'क्या कूल हैं हम', 'डॉन', 'पिंजर', 'इंतकाम', और 'दिल का रिश्ता' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.
ईशा आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म 'शबरी' में नज़र आई थीं. ईशा बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. जल्द ही वह बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. अंकुर भाटिया की फिल्म 'अस्सी नब्बे पूरे सौ' में एक्टर दिव्येंदू शर्मा के साथ नज़र आएंगी. हालांकि फिल्म पर 2015 से काम चल रहा है लेकिन किन्हीं कारणों से अभी तक रिलीज़ नहीं हो पाई है.


वीडियो:

99 प्रतिशत बॉलीवुड के ड्रग एडिक्ट होने के सवाल पर रवीना टंडन ने जवाब दिया है