The Lallantop

बलियाः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, शव के 6 टुकड़े किए

Woman Killed Husband With Lover: मामला उत्तर प्रदेश के बलिया का है. खुद पत्नी ने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसी बातें पता चली, जिससे उन्हें शक हुआ.

post-main-image
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के बलिया (UP's Ballia) में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Woman Killed Husband With Lover) किया गया है. आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की. शव के 6 टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग जगह पर फेंक दिया. शव के हिस्से बरामद कर लिए गए हैं. लेकिन सिर नहीं मिला है. पुलिस इसकी तलाश में जुटी है. वहीं, पुलिस ने इनका साथ देने वाले दो अन्य लोगों को भी एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उत्तर प्रदेश के बलिया के थाना कोतवाली का है. मृतक का नाम देवेंद्र कुमार है. वह सेना के बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजे़शन (BRO) विंग से 2023 में रिटायर्ड हुए थे. कुछ दिन पहले पत्नी माया देवी ने उनके लापता होने की तहरीर दर्ज कराई थी. दावा किया था कि देवेंद्र बेटी को लेने बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे. तभी से नहीं लौटे. फोन भी बंद आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

D
2023 में BRO से रिटायर हुए थे देवेंद्र. (फोटो- आजतक)

बलिया के पुलिस अधीक्षक (SP) ओमवीर सिंह ने बताया कि 10 मई को सिकंदरपुर थाना इलाके के खरीद गांव में नदी किनारे एक शख़्स के कटे हुए हाथ और पैर मिले थे. लोगों ने बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी ख़बर की थी. फिर दो दिन बाद 12 मई को यहीं से कुछ दूरी पर मौजूद एक कुएं में धड़ मिला. लेकिन सिर गायब था. पुलिस ने जब धड़ की शिनाख्त की तो पता चला की तो पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई. 

इसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई. देवेंद्र की लास्ट लोकेशन ट्रैक की बिहार नहीं बल्कि बलिया में उनके घर की ही मिली. इसके बाद पुलिस को शक हुआ. इसी कड़ी में जब देवेंद्र की पत्नी से सख़्ती से पूछताछ की गई तो हत्याकांड का खुलासा हुआ.

पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया. हत्या घर पर ही की गई. शव के 6 टुकड़े करके उसे घाघरा नदी के किनारे फेंक दिया. हत्या के पीछे की वजह महिला का प्रेम प्रसंग की कलई खुल जाने को बताया गया. पुलिस ने उसके प्रेमी अनिल यादव, उसके दोस्त सतीश यादव और मिथिलेश को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.

l
एनकाउंटर के दौरान धरा गया आरोपी. (फोटो- आजतक)

पुलिस का कहना है कि शव का सिर अभी नहीं मिला है. आरोपियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने सिर को घाघरा नदी में फेंक दिया है. अब पुलिस गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश में जुटी है. वहीं, देवेंद्र की बेटी ने अपनी मां माया के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या को अंजाम देने वाले हथियार को भी बरामद किया है.

वीडियो: J&K के शोपियां में इंडियन आर्मी ने मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए