Preity Zinta ने अपने ट्विटर पर एक AMA सेशन किया. AMA यानी आस्क मी एनिथिंग. सेलेब्रिटीज़ अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए इस तरह की चीज़ें करते हैं. जैसे Shahrukh Khan #AskSRK करते हैं, वैसे ही प्रीति के इस फैन इंटरैक्शन का नाम है #PZChat. फैन्स उन्हें ये हैशटैग यूज़ करके सवाल पूछते हैं, और वो उनमें से कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब देती हैं. जब प्रीति ये सेशन कर रही थीं, तो एक यूज़र ने उनसे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर Glen Maxwell को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया, जिस पर प्रीति भड़क गईं. उन्होंने उस यूज़र की कायदे से खिंचाई की. उन्होंने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.