मध्य प्रदेश में एक परिवार ने जंगल में मृत पाई गई युवती को अपना मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मामले में ट्विस्ट तब आया जब वह परिवारवालों को ज़िंदा (Girl Found Alive After Family Performed Last Rites) मिल गई. उधर, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. जिस लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
मरा समझकर परिवारवालों ने कर दिया अंतिम संस्कार, अब ज़िंदा मिली लड़की
Girl Found Alive: पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शव किसी और युवती का था. असली गुमशुदा युवती जीवित मिली है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

आजतक के इनपुट के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव इलाके का है. यहां के एक परिवार बीते दिनों युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद 9 मई को ठेमी थाने के जंगल से एक युवती का शव मिला. परिजनों ने उसे अपनी बेटी मानकर शव ले लिया. उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.
यह भी पढ़ेंः 3 साल की उम्र में एसिड अटैक में खोया चेहरा और आंखें, अब 12वीं में 95% नंबर लाकर चर्चा में आईं काफी
इस बीच पुलिस भी लड़की की तलाश कर रही थी. पुलिस को युवती ज़िंदा और सही सलामत हालत में मिली. वह एक लड़के के साथ कहीं चली गई थी. पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नरसिंहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शव किसी और युवती का था. असली गुमशुदा युवती जीवित मिली है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः पिज्जा लेकर पहुंचे युवक से दंपती ने कहा- 'मराठी में डिलीवर कर', नहीं बोल पाया तो पैसे ही नहीं दिए
इससे पहले ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया था. यहां की एक महिला 25 साल पहले लापता हो गई थी. इतने समय बाद वह हिमाचल प्रदेश से मिली. उनके परिवार को भी एक हादसे में किसी अन्य महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था. जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया था.
वीडियो: BJP मंत्री ने पहलगाम हमले के 'आतंकियों की बहन' किसे कहा? लोग कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़ रहे