The Lallantop

भारत और पाकिस्तान में एयरस्पेस का नक्शा इतना खाली पहले कभी नहीं दिखा होगा!

भारत की एयरस्ट्राइक और फिर पाकिस्तान की कार्रवाई की टेंशन हवा में भी दिख रही.

post-main-image
पहले भारत की एयर स्ट्राइक और फिर पाकिस्तान की कार्रवाई से भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए भारत और पाकिस्तान ने बॉर्डर के करीब सभी एयरपोर्ट्स से यात्री सेवाएं सस्पेंड कर दी थीं. भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड राज्यों के अधिकतर एयरपोर्ट और पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के एयरपोर्ट इसकी जद में आए.  पाकिस्तान ने इसके साथ ही अपने एयरस्पेस में भी सभी उड़ानों की रोक लगा दी. इससे कई इंटरनैशनल उड़ानों को अपना रूट बदलना पड़ा. हालांकि अब सभी भारतीय हवाईअड्डों पर उड़ानों का संचालन शुरू करने की खबर आ रही है. एक वेबसाइट होती है, फ्लाइट रडार. यह वेबसाइट सिविल एयर ट्रैफिक को रियल टाइम ट्रैक करती है. आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि इस वेबसाइट के जरिए आप सिविलियन एयर ट्रैफिक को ट्रैक कर सकते हैं. उपर जो इमेज आपको दिख रही है, उसका स्क्रीनशॉट फ्लाइट रडार की वेबसाइट से 27 फरवरी की दोपहर 3:15 बजे लिया गया है. इमेज में आप देख सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर इलाकों में एक भी प्लेन नहीं दिख रहा है. पाकिस्तान के कराची में जो 2 एयरप्लेन आपको दिख रहे हैं, वह सिविल एयरप्लेन नहीं हैं. इसलिए उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल सकी. इस एयरप्लेन के अलावा पूरे पाकिस्तान का एयरस्पेस खाली देखा जा सकता है. भारत के पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एयरस्पेस में भी कोई प्लेन नहीं देखे जा रहे थे. फ्लाइट रडार ने इस मसले को लेकर ट्वीट भी किया. इसके अलावा जो इंटरनैशनल फ्लाइट्स पाकिस्तान एयरस्पेस से जाने वाली थीं, उनका रूट डाइवर्ट कर दिया गया और यह अभी भी जारी है.
वीडियो- इंडियन एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक में इस्तेमाल हुआ मिराज 2000 इतना ख़ास क्यों है?