The Lallantop

ड्रोन, मिसाइल और एयर डिफेंस सब ढेर, भारत ने 23 मिनट में ऐसे तोड़ा पाकिस्तान का घमंड

7 मई को भारत ने Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया और 100 आतंकियों को मार गिराया. बौखलाए हुए पाकिस्तान ने Missiles और Drones से हमला किया.

post-main-image
भारत की सेनाओं ने 23 मिनट मे पाकिस्तानी एयरबेसेज़ को तबाह कर दिया (PHOTO-Indian Air Force - प्रतीकात्मक तस्वीर)

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय वायुसेना ने मात्र 23 मिनट में पाकिस्तान के चाईनीज़ एयर डिफेंस सिस्टम्स को बाईपास कर दिया था. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ये ऑपरेशन लॉन्च किया . 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. इसमें 100 आतंकियों को मार गिराया गया. बौखलाए हुए पाकिस्तान ने मिसाइल्स और ड्रोन्स से हमला किया. कई भारतीय शहरों और मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम्स ने सारे हमलों को नाकाम कर दिया.

23 मिनट, पाकिस्तान के एयरबेस ध्वस्त

सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय इलेक्ट्रानिक वॉरफेयर सिस्टम्स की मदद से दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर करने के ठोस सबूत पेश किए. चीन में बनी PL-15 मिसाइल्स के टुकड़े, तुर्की के ड्रोन्स, और लंबी दूरी के चार पंखों वाले ड्रोन्स (क्वाडकॉप्टर्स) के अवशेष दिखाए. इससे ये बात सामने आई कि पाकिस्तान के मिलिट्री आर्सेनल में चीनी सिस्टम्स का काफी अधिक इस्तेमाल हो रहा है. इस ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए सरकार ने कहा

सभी हमले भारतीय एसेट्स (हथियारों और सिस्टम्स) को नुकसान पहुंचाए बिना किए गए. ये हमारे सशस्त्र बलों की सर्विलांस और प्लानिंग को दिखाता है. लंबी दूरी के ड्रोन से लेकर बाकी हथियारों तक, आधुनिक लेकिन स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया. ये सारे हमले इतने नपे-तुले थे कि टारगेट के अलावा और कहीं नुकसान नहीं पहुंचा.

7 और 8 मई की रात को पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई हवाई हमले किए. इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लोंडा, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को टारगेट किया गया. इन हमलों को भारत के सैनिकों और एयर डिफेंस सिस्टम्स ने नाकाम कर दिया.

इसके बाद 8 मई की सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर रडार और एयर डिफेंस सिस्टम्स को निशाना बनाया. वजह, आतंकियों पर हमले के बाद पाकिस्तानी सेना खुलकर उनकी मदद के लिए आ गई थी. इस हमले में लाहौर में तैनात एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया.ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पहले भी अपना लोहा मनवा चुके एयर डिफेंस सिस्टम्स जैसे कि पेचोरा S-125, OSA-AK और LLAD गन (लो-लेवल एयर डिफेंस गन) का इस्तेमाल किया गया. 

आकाश जैसी स्वदेशी मिसाइल ने भी बखूबी अपना काम करते हुए दुश्मन के हमलों को नाकाम कर दिया. आकाश एक कम दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है जो हवाई हमलों के दौरान काम आता है. इसमें बिल्ट-इन इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटर मेजर्स (ECCM) लगा है. इन सारे सिस्टम्स को मोबाइल प्लेटफॉर्म्स माने किसी गाड़ी पर लगाया जाता है जिससे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान हो जाता है.

इसके बाद पाकिस्तान ने फिर से ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू किए. भारत ने हमले का जवाब देते हुए उनके कई एयरबेस को निशाना बनाया. इसमें सुक्कुर (सिंध), नूर खान (रावलपिंडी), रहीम यार खान (पंजाब), मुशाफ एयर बेस (सरगोधा), जैकोबाबाद (उत्तरी सिंध) और भोलारी के एयरबेस शामिल थे. सेना की प्रेस ब्रीफिंग और सैटेलाइट तस्वीरों से ये पता चला कि इन सभी पाकिस्तानी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. भारत ने 23 मिनट के भीतर पाकिस्तान के इन हवाई ठिकानों को निष्क्रिय कर दिया. पाकिस्तान जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसके कई एयर बेस तबाह हो चुके थे. हैंगर में खड़े उनके विमान और रनवे, दोनों को भारी नुकसान हुआ था.

(यह भी पढ़ें: विदेशी मीडिया के बदले सुर: भारत के हर निशाने को बताया सटीक, NYT ने पाकिस्तान के झूठ की पोल भी खोल दी)

वीडियो: पाकिस्तान को IMF से मिले 1 बिलियन डॉलर, करोड़ों में खेलेगा मसूद अजहर!