पाकिस्तान के बलूचिस्तान का अतीत और आज इसी सत्ता के संघर्ष और सच के पहलू को खोजने में मुहाल रहा है. पाकिस्तान का हर साल हजारों बलूच लोगों को गायब करके मार देना अगर एक के लिए सच है. तो एक बलूची की हर दिन छिनती रोजी और कुचलते जम्हूरियत के हुकूक के बीच से उठती स्वराज की मांग भी दूसरे के लिए सच है. “तारीख” के आज के एपिसोड में बात पाकिस्तान में बलूचिस्तान के संघर्ष की.