
पत्नी हसीन जहां के साथ ये फोटो पोस्ट कर शमी ट्रोल हो चुके हैं.
भारत के लिए तेज गेंदबाजी करने वाला और कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला ये क्रिकेटर मैदान के बाहर आते ही सवालों के घेरे में आ गया. इसकी वजह है उनकी पत्नी हसीन जहां का फेसबुक अकाउंट, जिसपर हसीन जहां की ओर से दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं. इसके सबूत के तौर पर हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और कुछ लड़कियों के साथ हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट भी डाला है. ये बातचीत फेसबुक और वॉट्सऐप पर हुई है.

हसीन जहां की ओर से ये स्क्रीन शॉट फेसबुक पर पोस्ट किया गया है.
पत्नी हसीन जहां के साथ जून 2014 में शादी के बाद सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले मोहम्मद शमी ट्रोलरों का निशाना बन चुके हैं. शादी के साढ़े तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और उन दोनों की आयरा नाम की एक बेटी है. अब हसीन ने दावा किया है कि साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद मोहम्मद शमी ने उसके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी है, जिसका नाम आयरा है.
हसीन ने न्यूज चैनल एबीपी से कहा-
'मारपीट 8 जनवरी को की गई थी, जिसके बाद मैं कोलकाता लौट आई थी. मैंने लोकल थाने को जानकारी दी थी. अब मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी.'हसीन कोलकाता की रहने वाली हैं, जबकि मोहम्मद शमी पश्चिमी यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं. क्या हसीन के साथ ससुराल में सब ठीक था, इस सवाल पर हसीन ने कहा-
'मेरे साथ मारपीट की जाती थी. शमी का पूरा परिवार हर वक्त गालियां देता था. सुबह से लेकर रात में 2-3 बजे तक पूरा परिवार परेशान करता था. इसी को लेकर मैंने जाधवपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शमी का परिवार मेरी हत्या भी कर देता, लेकिन मैं बच गई. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी.'

हसीन जहां ने लड़कियों की पहनाच भी बता दी थी.
संबंध कब से खराब हुए के सवाल पर हसीन जहां ने कहा-
'सिलसिला पिछले दो साल से चल रहा था. वो और उसका पूरा परिवार मुझे प्रताड़ित कर रहा था, जिससे मैं घर छोड़कर चली जाऊं. लेकिन मैंने वक्त दिया. कोशिश की कि चीजें सुधर जाएं. लेकिन शमी गलती मानने की बजाय मुझे धमकी देता था कि जिंदगी बर्बाद मत करो, वक्त खराब मत करो, समझा रहा हूं, जैसे रह रही थी, वैसे ही हाथ-पैर समेट कर रहो.'हसीन ने फेसबुक पर कई लड़कियों की तस्वीरें और नंबर तक साझा किए हैं. एक लड़की के बारे में हसीन ने दावा किया है कि वो कराची की एक प्रॉस्टिट्यूट है, जिससे शमी ने बात की है. इसकी फोटो भी हसीन जहां की ओर से शेयर की गई है. इसके अलावा भी हसीन ने कई और लड़कियों के साथ संबंध होने का दावा किया है.

ये स्क्रीन शॉट भी फेसबुक पर शेयर की गई है.
इसके बारे में पूछे जाने पर हसीन ने कहा-
'मैंने फेसबुक पर जो पोस्ट किया है, वो तो कुछ भी नहीं है. उसके कारनामे और भी गंदे हैं. मैं सारे सबूतों के साथ पुलिस के पास जाऊंगी.'पत्नी के इन आरोपों के बाद मोहम्मद शमी खुद मीडिया के सामने तो नहीं आए, लेकिन उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सफाई लिखी है. उन्होंने लिखा है-
'मैं मोहम्मद शमी हूं. ये जितनी भी खबरें मेरी निजी जिंदगी के बारे में चल रही हैं, ये सब झूठ हैं. ये मेरे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है. ये मुझे बदनाम करने और मेरा खेल खराब करने की कोशिश की जा रही है.'

मोहम्मद शमी के इस बयान का फिलहाल कोई मतलब नहीं दिख रहा है. इसकी वजह ये है कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने सिर्फ फेसबुक पर पोस्ट ही नहीं किया है, बल्कि उन्होंने एक टीवी चैनल से बात भी की है और अपने आरोपों की पुष्टि की है. ऐसे में मोहम्मद शमी का ट्विटर पर इन आरोपों का खंडन करना और अपना बचाव करना ऐसा लग रहा है, जैसे आरोप किसी और ने लगाए हैं. वहीं पति-पत्नी के इस पूरे विवाद में हसीन जहां ने उन लड़कियों के फोटो और फोन नंबर तक जारी कर दिए हैं, जो शमी से बातें करती थीं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान अब वो लड़कियां हो रहीं होंगी, जिनके नंबर फेसबुक और वॉट्सऐप पर घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
अब इसे रोहित शर्मा की खराब शॉट कहें, या इस फील्डर का बेहतरीन कैच
मोहम्मद शमी पर सरेआम गुंडों ने हमला कर दिया
श्री लंका ने समय बर्बाद करने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी जाकर भिड़ गए
कोलकाता टेस्ट के दौरान इस प्लेयर की बच्ची ICU में थी
एक-एक को क्यों गालियां देते हो, ग्लोब पर ही बुर्का डाल दो न
धवन को रन आउट करवा के कोहली की लॉटरी निकल आती है