The Lallantop

कंटेंट बैन, इवेंट्स कैंसिल, रिलीज़ पोस्टपोन्ड : भारत-पाकिस्तान तनाव का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर

India और Pakistan के बीच बढ़ रहे लगातार तनाव का असर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ रहा है. Shahrukh, Salman समेत कई सितारों ने अपने शोज़ और इवेंट्स कैंसिल करवा दिए हैं.

Advertisement
post-main-image
भारत में पाकिस्तान के ओरिजनल सभी कंटेंट बैन कर दिए गए हैं.

India और Pakistan के बीच बढ़ते हुए तनाव का असर पूरे देश पर पड़ रहा है. मगर इस तनाव से सबसे ज़्यादा प्रभावित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है. पूरी इंडस्ट्री में उथल-पुथल मच गई है. कंटेंटे बैन होने के अलावा कितने ही सारे इवेंट्स कैंसिल हो गए हैं. कितनी ही फिल्मों की रिलीज़ से जुड़े कार्यक्रमों को टाल दिया गया है. कितनी ही फिल्मों की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है. इस भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ना तय है.

Advertisement

मनोरंज उद्योग को हमेशा ही राजनीतिक संघर्षों का सामना करना पड़ता है. 22 अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत के चलाए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद से लगातार, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन का असर इंडस्ट्री पर पड़ रहा. आइए सिल-सिलेवार तरीके से आपको बताते हैं सीमा पर बढ़ रहे तनाव का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर क्या प्रभाव पड़ रहा है.

1. पाकिस्तानी कंटेंट बैन

Advertisement

भारत देश में पाकिस्तानी शोज़ और पाकिस्तानी फिल्मों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. लोग ढू्ंढकर पाकिस्तानी सीरियल्स देखा करते थे. मगर भारत-पाक विवाद के बाद Ministry of Information and Broadcasting ने एक एडवाइज़री जारी की. जिसके तहत सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने चैनल से पाकिस्तान के सभी ओरिजनल कंटेंट को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसमें फिल्म्स वेब सीरज़, म्यूज़िक और दूसरे डिजिटल मीडिया से जुड़े कंटेंट हैं.

नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार ने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर आने वाले पाकिस्तानी शोज़ को चैनल से हटवा दिया है. वहीं फेमस पाकिस्तानी शो 'ज़िंदगी गुलज़ार है' और 'हमसफर' जैसे पॉपुलर शोज़ भी अब इंडिया में अवलेबल नहीं हैं. इसके अलावा ज़ी ज़िंदगी ने सारे पाकिस्तानी शोज़ को हटवा दिया है. यू-ट्यूब ने भी Hum TV और ARY Digital जैसे चैनलों को इंडिया में बैन  कर दिया है.

2. कई लाइव शोज़ कैंसिल

Advertisement

इस समय देश में एकजुटता का माहौल है. लोग भारतीय सेना को अपना पूरा का पूरा समर्थन दे रहे हैं. इसी माहौल के बीच कई कलाकारों ने अपने आने वाले लाइव इवेंट्स या कॉन्सर्ट को कैंसिल या पोस्टपोन कर दिया है. इस  सेंसटिव टाइम में लोग पूरी तरह से देश की सेवा और देशभक्ति वाले अपने भाव को जता रहे हैं.

इसी के चलते कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च को टाल दिया है. उन्होंने कहा,' कला इंतज़ार कर सकती है. भारत देश पहले आता है.' उनके अलावा सिंगर अरिजीत सिंह ने भी 9 मई को होने वाले अपने अबू धाबी कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया. उषा उत्थुप भी मुंबई में कॉन्सर्ट करने वाली थीं मगर वो भी अब कैंसिल हो गया है.

सलमान खान ने इसी बीच अपने यूके टूर को रद्द कर दिया है. शाहरुख खान और काजोल ने लंदन में होने वाले स्टैच्यू लॉन्च कार्यक्रम को भी कैंसिल कर दिया है. छोटे लेवल पर भी लोग अपनी तरह से जश्न के कार्यक्रमों को रोक रहे हैं. जैसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकारों ने राष्ट्रीय भावना का सम्मान करते हुए मदर्स डे को सेलिब्रेट नहीं करेंगे.

3. फिल्मों की रिलीज़ पोस्टपोन/डायरेक्ट ओटीटी रिलीज़

इसका हालिया उहादरण राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' है. मेकर्स ने फिल्म का तगड़ा प्रमोशन किया. काफी पैसे खर्च किए. पिक्चर बड़े पर्दे पर 09 मई को रिलीज़ होने वाली थी. मगर ऐन वक्त पर मेकर्स ने अनाउंस किया कि देश की सिचुएशन को देखते हुए इसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ करेंगे. अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज़ की जाएगी.

इसके अलावा टीवीएफ के फैमिली शो 'वेरी पारिवारिक' के दूसरे सीज़न की बात करें तो इसकी रिलीज़ को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. वहीं पाकिस्तानी एक्टर  फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भी रिलीज़ के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. फिल्म के सारे डिजिटल प्रमोशन्स, ट्रेलर और गाने को हटा लिया गया है.

वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन

Advertisement