The Lallantop

टेस्टिंग के दौरान रोबोट ने किया कर्मचारी पर हमला, इंटरनेट बोला - 'रोबोट के बिगड़ने की हो गई शुरुआत'

फैक्ट्री के कर्मचारी रोबोट का परीक्षण कर रहे थे. अचानक रोबोट में कुछ खराबी आ गई जिससे वो हिंसक होकर अपने हाथ-पैर फड़फड़ाने लगा.

post-main-image
ह्यूमनॉइड रोबोट (PHOTO-Ai)

साल 2015 में एक मूवी आई थी, अवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन. इस मूवी में टोनी स्टार्क का बनाया हुआ रोबोट अल्ट्रॉन बेकाबू हो जाता है. वो खुद से फैसले लेने लगता है. मूवी को देखकर लोगों के मन में सवाल आया कि भविष्य में अगर एआई या ऐसे मानव रोबोट बेकाबू हो गए तो क्या होगा? और अब ऐसा ही एक वाकया चीन से सामने आया है. यहां एक ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot)) टेस्टिंग के दौरान बेकाबू हो गया. इस दौरान रोबोट ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया.

NEXTA TV के X हैंडल पर साझा की गई क्लिप में एक यूनिट्री H1 ह्यूमनॉइड रोबोट एक क्रेन से लटका हुआ दिखाई दे रहा है. जब फैक्ट्री के कर्मचारी इसका परीक्षण कर रहे थे, अचानक रोबोट में कुछ खराबी आ गई जिससे रोबोट हिंसक हो गया. वीडियो में वह अपने हाथ-पैर फड़फड़ाता रहा है, और अपने स्टैंड को और घसीटने लगता है. इससे कंप्यूटर और बाकी सामान फर्श पर गिर जाते हैं. इसके बाद एक व्यक्ति जल्दी से रोबोट को काबू करने की कोशिश करता है. 

एक्स पर इस वीडियो को करीब दो लाख बार देखा जा चुका है, इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने लिखा 

ये स्पष्ट रूप से असंतुलित है. फिर संतुलन बनाने के लिए एल्गोरिदम का इस्तेमाल करने की कोशिश की होगी, लेकिन एल्गोरिदम को ट्यून नहीं किया गया. जिससे असंतुलन को और बढ़ावा मिला. यह कोई 'हमला' नहीं है.

एक दूसरे यूजर ने लिखा

मैंने AI को पूरी तरह से झूठ बोलकर मेरे द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाते हुए देखा है.

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए बताया,

इस दशक में जिस तरह से बदलाव हो रहे हैं, उसके साथ रोबोट्स का विद्रोह एक और ऐसी चीज होगी जिससे हमें निपटना होगा.

इससे पहले अप्रैल में, बीजिंग में हाफ-मैराथन के दौरान पहली बार इंसानों के साथ दौड़ रहे ह्यूमनॉइड रोबोट का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा. इस इवेंट में 20 प्रतियोगियों ने ह्यूमनॉइड रोबोट को मैदान में उतारा था. टीमों ने अपने रोबोट को बॉक्सिंग ग्लव्स, जूते और यहां तक ​​कि एक हेडबैंड भी पहनाया जिस पर चीनी भाषा में ‘बाउंड टू विन’ लिखा था. एक टीम ने अपने रोबोट को इस तरह बनाया था कि वह मुस्कुराने और पलक झपकाने लगा. इससे वो बिल्कुल असली इंसान जैसा दिख रहा था. 

(यह भी पढ़ें: 'iPhone बंद होने वाला है... ' Apple के बड़े अधिकारी ने अमेरिकी सरकार को ये बताया है)

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया