The Lallantop

32 हजार की दाऊद की गाड़ी, जलाकर प्रदूषण फैला रहे चक्रपाणि

एंबुलेंस गई तेल लेने. डॉन से डर गए महाराज?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
'बचपन बचाओ' अभियान सफल रहा! गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बुधवार को चक्रपाणि नामक 'बालक' बचकानी हरकत करते पाए गए. इंडिया के दुश्मन दाऊद इब्राहिम की कार को चक्रपाणि 'महाराज' ने पहले नीलामी में खरीदा. 32 हजार में. फिर उसे जला दिया. खूब काला धुंआ निकला. ये धुआं वहीं जाकर कालेपन के साथ बैठ गया होगा, जहां की तस्वीर वाया डॉक्टर त्रेहान केजरीवाल ने लोगों तक पहुंचाई थी. black lungs चक्रपाणि कार जलाकर प्रदूषण फैलाने के बाद फोटो भी खिचवाते नजर आए, मुस्कुराते हुए. बिना इस बात की परवाह किए कि सुप्रीम कोर्ट और अरविंद केजरीवाल पॉल्यूशन रोकने के लिए पिले पड़े हैं. दिल्ली-एनसीआर त्राहिमाम-त्राहिमाम टाइप्स हुआ जा रहा है. हिंदू महासभा के नेशनल प्रेसीडेंट चक्रपाणि महाराज बोले, 'कार को जलाना आतंकवाद के अंतिम संस्कार की तरह देखें. दाऊद और उसके आदमियों ने मुंबई और पूरे देश में आतंक फैलाया. यूं तो मैं इसे पहले एंबुलेंस बनाने की सोच रहा था. पर दाऊद के आदमी धमकी देने लगे. तो मैंने सोचा इनको इन्ही के अंदाज में जवाब दूं. इसलिए भरी पब्लिक में इस कार को आग लगाने का फैसला किया.' https://twitter.com/ANI_news/status/679579385716854784

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement