ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव होने के कारण उन्हें 8 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल आने के 10 दिन पहले से ही उनमें कोरोना के लक्षण थे. एम्स, ऋषिकेश के निदेशक रविकांत के मुताबिक, सुंदरलाल बहुगुणा ने दोपहर 12.05 बजे अंतिम सांस ली.
गांधीवादी सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया. मोदी ने ट्वीट में लिखा कि सादगी से भरे सुंदरलाल बहुगुणा जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

स्कूली बच्चों के साथ चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा. (फाइल फोटो)
1972 आते-आते ये कटाई काफ़ी तेज हो गई. पेड़ों को काटने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. सुंदरलाल बहुगुणा और चंडी प्रसाद भट्ट जैसे लोग विरोध में सामने आ गए. इलाके की महिलाएं भी जंगल कटाई के खिलाफ उतर आईं. जगह-जगह महिला मंगल दल बन गए. रैणी गांव में भी महिला मंगल दल बना. गौरा देवी को इसका अध्यक्ष बनाया गया. महिला मंगल दल की महिलाएं घर-घर घूमकर लोगों को पेड़ों का महत्व समझातीं और पर्यावरण के लिए जागरूक करतीं.

सुंदरलाल बहुगुणा और उनकी पत्नी विमला
1973 की शुरुआत में तय हुआ कि रैणी गांव के ढाई हजार पेड़ काटे जाएंगे. इसके विरोध में पूरा गांव खड़ा हो गया. 23 मार्च 1973 को पेड़ों की कटाई के विरोध में रैली निकाली गई. लेकिन इस सबका सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा. पेड़ काटने का ठेका भी दे दिया गया. ठेकेदार पेड़ काटने पहुंच गए. तभी गौरा देवी के नेतृत्व में रैणी गांव की महिलाएं पेड़ों से चिपक गईं. उनका कहना था,
‘पहले हमें काटो, फिर पेड़ को काटना.’नतीजतन पेड़ों को काटने का फरमान सरकार को वापस लेना पड़ा. इसके बाद पेड़ों से चिपककर उन्हें बचाने का ये अभियान आसपास के इलाकों में भी फैल गया. इसे चिपको आंदोलन कहा गया. सुंदरलाल बहुगुणा और चंडी प्रसाद भट्ट जैसे पर्यावरणविद् पेड़ों से चिपककर उन्हें बचाने के इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व करने लगे. आगे चलकर यह आंदोलन देश-दुनिया में प्रसिद्ध हो गया. पूरी दुनिया के पर्यावरण प्रेमी और पर्यावरण संरक्षण में लगे लोग इससे प्रेरित हुए.
इस आंदोलन का असर यह हुआ कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को वन संरक्षण कानून लाना पड़ा. इसके जरिए इस इलाके में पेड़ों की कटाई पर 15 साल के लिए बैन लगा दिया गया. यहां तक कि केन्द्र सरकार ने अलग से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भी बना दिया.