The Lallantop

अपने सवालों की लिस्ट बना लीजिए, फिजिक्स वाले HC वर्मा सर की क्लास शुरू होने वाली है

हिंदी में फिजिक्स की ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर रहे हैं डॉ. एच सी वर्मा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एच सी वर्मा. फिजिक्स के जाने-माने प्रोफेसर. साइंस के स्टूडेंट चाहे वो इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले हों या फिर मेडिकल की, सबके झोले में एच सी वर्मा की मोटी सी 'कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स' जरूर होती है. प्रोफेसर वर्मा आईआईटी कानपुर में प्रोफेसर थे. 2017 में रिटायर हो गए. रिटायर होने के बाद भी प्रोफेसर वर्मा का पढ़ाने का काम अब भी जारी है. या फिर यूं कहें कि अब ये और भी बड़ा हो गया है. प्रोफेसर वर्मा B.Sc. के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. हिंदी में B.Sc. लेवल की ऑनलाइन पढ़ाई साइंस की पढ़ाई और रिसर्च के लिए B.Sc. बहुत महत्वपूर्ण स्टेज होता है. हजारों ऐसे कॉलेज हैं जो B.Sc. की पढ़ाई कराते हैं और हर साल लाखों स्टूडेंट इनमें एडमिशन लेते हैं. इनमें बड़ी संख्या दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों की भी है. इन छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है भाषा की. साइंस की पढ़ाई होती है अंग्रेजी में. जिसमें ये छात्र सहज होते नहीं है. सीखने के लिए सबसे बेहतर अपनी भाषा होती है लेकिन उसमें कॉन्टेंट उपलब्ध है नहीं. इसी समस्या के समाधान के लिए प्रोफेसर एच सी वर्मा ने एक पोर्टल (वेबसाइट) तैयार किया है. इस पोर्टल पर प्रोफेसर एच सी वर्मा और उनकी टीम हिंदी में B.Sc.लेवल की ऑनलाइन पढ़ाई कराएगी. ये लेक्चर फोन, टैबलेट और लैपटॉप पर देखे जा सकते हैं. Hc Verma ये लेक्चर कोर्स खत्म होने के बाद भी उपलब्ध रहेंगे यानी कि इन्हें कभी भी देखा जा सकता है. कोर्स खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स को CDTE, आईआईटी कानपुर की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इन क्लासेज के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. तो अगर आपकी दिलचस्पी फिजिक्स में है, आप हिंदी में फिजिक्स को समझना चाहते हैं या फिर आप ने उन सवालों को टिक मार रखा है जो कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स में नहीं समझ में आए तो आपके लिए इससे अच्छा कोई मौका नहीं हो सकता. प्रोफेसर एच सी वर्मा कोरोना काल में पहले भी ऐसी पहल कर चुके हैं. अप्रैल में IIT कानपुर के साथ मिलकर उन्होंने स्टे होम एंड रिवाइज फिजिक्स (SHARP) नाम से ऑनलाइन कोर्स शुरू किया था. ताकि लॉकडाउन के दौरान घर बैठे लोगों को सिम्पल एक्सपेरिमेंट्स के जरिए फिजिक्स समझाया जा सके. ये कोर्स आठ हफ्तों का था और ये उन सभी के लिए था जो फिजिक्स में दिलचस्पी रखते हों.
दवाईयां कैसे बनती हैं और इनके रेट कैसे तय होते हैं?

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement