The Lallantop

वायरल 'वड़ा पाव गर्ल' का ऐल्बम सॉन्ग आ गया, उसमें क्या बनाया?

Viral Vada Pav Girl का असली नाम चंद्रिका दीक्षित है. Youtube पर उनका गाना 4 दिन पहले रिलीज़ हुआ है. इसमें वो अमनदीप सिंह के साथ नज़र आ रही हैं. गाने का नाम Darji है.

post-main-image
Youtube पर उनका गाना 4 दिन पहले रिलीज़ हुआ है. इसमें वो अमनदीप सिंह के साथ नज़र आ रही हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

‘दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल’ के बारे में तो आप जानते ही होंगे. आपने इनके हाथ का वड़ा पाव खाया हो या ना हो, लेकिन Reels में इन्हें बनाते हुए देख लिया होगा. इनका वड़ा पाव जितना फेमस है, उतनी ही ये खुद इंस्टाग्राम पर फ़ेमस हैं. कभी वड़ा पाव बनाते दिखती हैं तो कभी किसी लड़ाई के वीडियो में. ये इतनी फ़ेमस हो गई हैं कि अब इनका एक गाना आया है. उन्होंने गाया नहीं है, गाने में एक्टिंग की है (Vada Pav Girl Song).  

वायरल वड़ा पाव गर्ल का असली नाम चंद्रिका दीक्षित है. चंद्रिका का दावा है कि वो दिल्ली में मुंबई के स्वाद का वड़ा पाव बेचती हैं. वड़ा पाव मुंबई जैसा है या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन शायद अब चंद्रिका के ही मुंबई जाने की चर्चा छिड़ सकती है. Youtube पर उनका गाना 4 दिन पहले रिलीज़ हुआ है. इसमें वो सिंगर अमनदीप सिंह के साथ नज़र आ रही हैं. गाने का नाम ‘Darji’ है. इसे अमनदीप सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. गाने में चंद्रिका का नया लुक देखने को मिला है. गाना आप यहां देख सकते हैं-

यह भी पढ़े: दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' अरेस्ट? वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बताया मामला है क्या?

ख़बर लिखे जाने तक गाने को 9 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके थे. कई लोगों ने लाइक किया है तो कुछ को गाना पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा,

"पहले मेरे सिर में दर्द था. गाना सुनने के बाद सिर और दर्द दोनों गायब."

दिल्ली में चंद्रिका 50 रुपये का वड़ा पाव बेचती हैं. गाने में भी उन्होंने वड़ा पाव बनाकर खिलाया. अब इसे लेकर एक यूजर ने लिखा,

"इस वीडियो में भी वड़ा पाव 50 रुपये का ही है या ज़्यादा का है?"

कॉमेंट्स में कई लोगों ने पूछा कि अब बेसन का क्या होगा. इसका मतलब हम आपको बतातें हैं. दरअसल चंद्रिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ था. इसमें वो चिल्ला रही थीं. एक बर्तन के पास जाती हैं. उस पर से कपड़ा उठाती हैं. जिसमें बेसन रखा होता है. तो वो चिल्ला कर बोलती हैं, “इस बेसन को फेंकू क्या मैं. इतनी ग़रीब हूं मैं. बेसन कैसे फेंक सकती हूं.” 

इस पर कई लोगों ने पूछा था कि ये बोलते हुए उनके हाथ में iPhone था. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली की वायरल वड़ा पाव गर्ल को क्यों कर रहे हैं ट्रोल? बदतमीज होने के आरोप