
कैंडिस वॉर्नर और उनकी बेटियां.
कैंडिस वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियन वुमन वीकली से बात करते हुए बताया,वॉर्नर बॉल टेम्परिंग के चलते घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साल का बैन झेल रहे हैं. इसके बाद वापस टीम में आने पर वो ताउम्र कप्तान नहीं बन सकते. वॉर्नर ने कहा कि शायद अब वो कभी देश के लिए खेल भी ना पाएं.वॉर्नर ने कैंडिस के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा,
"जब ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम अफ्रीका दौरे पर थी तो मैं गर्भवती थी. पहले टेस्ट में वॉर्नर और डी-कॉक के बीच बहस हुई थी. जिसका कारण डी-कॉक ने मेरा नाम लेकर टिप्पणी की थी. पहले टेस्ट के साथ ये किस्सा खत्म हो गया. लेकिन तीसरे टेस्ट में हुए बॉल टेम्परिंग कांड के बाद हमारी जिंदगी बिल्कुल बदल गई. मुझे और मेरे पति को अपराधी की तरह देखा जाने लगा. अफ्रीका से हमें बेइज्जत होकर ऑस्ट्रेलिया आना पड़ा. यहां पर बड़े-बड़े कैमरे हमारा पहले से इंतजार कर रहे थे. मेरे पति ने रोते हुए देश से माफी मांगी. लेकिन लोगों ने इसे नाटक बताया. हम देश के सबसे बड़े विलेन बन गए. हम बहुत दुखी और दबाव में थे. इसके एक सप्ताह बाद एक दिन मुझे अचानक ब्लीडिंग शुरू हो गई. मैंने डेविड को बुलाया. हम समझ चुके थे कि हमने अपना बच्चा खो दिया है. हम दोनों बहुत रोए."
"जब आप एक सपने को जी रहे होते हैं तो आप बिना उतार-चढ़ाव के सोचे उसके हर एक पल का आनंद उठा रहे होते हैं. पिछले कुछ महीने में हमारे परिवार ने बहुत मुश्किल समय देखा है. मेरे पास तीन लड़कियां हैं जो मेरे जीवन के हर दिन को खुशनुमा बनाती हैं. मैं इसके लिए खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. मेरी पत्नी ने बहुत दुख, निराशा और पछतावा देखा है, बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. पिछले कुछ समय में कैंडिस ने जो साहस दिखाया है वो एक मां के रूप में, इंसान के रूप में, दोस्त के रूप में और पत्नी के रूप में उनके गुणों को दिखाता है. मैं किस्मतवाला हूं कि वो मेरी पत्नी हैं."वॉर्नर और कैंडिस के दो बेटियां आइवी और एंडी हैं. बॉल टेम्परिंग के कारण लगे बैन के बाद वॉर्नर को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं मिली. फिलहाल वॉर्नर क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली का ये चैलेंज मान लिया है
KKR की जीत का सबसे ज्यादा क्रेडिट दिनेश कार्तिक ने इस 18 साल के लड़के को दिया
ये कैच बताता है कि अब अंपायरों को मैदान पर दूरबीन लेकर खड़ा होना चाहिए
साउथ अफ्रीका पर लगा बरसों पुराना शाप कल IPL में खत्म हो गया है!
नहीं सोचा था कि इतना बड़ा अम्पायर ऐसी गलती करेगा और CSK को फ़ायदा पहुंचेगा
वीडियो-