The Lallantop

दुल्हन ने अपनी शादी में बजाया जबरदस्त 'ढोल', एनर्जी देख हर कोई हैरान!

यादगार बन गई शादी

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कोई शादी में ग्रैंड एंट्री लेता है तो कोई बारातियों के साथ गजब का डांस करता है. शादियों से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Wedding Video Viral) होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स ने अपनी शादी में अपने डॉगी के साथ एंट्री ली थी. अगर आपने वो खबर मिस कर दी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब इसी से जुड़ा एक और वीडियो वायरल (Bride Played Chenda In Her Wedding Video Viral) हो रहा है.

इस वीडियो में एक दुल्हन ने अपनी शादी में ऐसा ड्रम बजाया कि हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक दुल्हन का वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें उसकी शादी हो रही है और वो उसी में चेंडा (ड्रम की तरह बजाए जाने वाला एक इंस्ट्रूमेंट) बजा रही है. उसके साथ कुछ शिंकारी मेलम आर्टिस्ट भी हैं. केरल की शादियों में चेंडा बजना आम है लेकिन दुल्हन का अपनी ही शादी में चेंडा बजाना अपने आप में खास बात है. लाल साड़ी पहनी इस महिला ने ऐसे जोश के साथ चेंडा बजाया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

जैसे ही महिला ने जोश में चेंडा बजाया, इसके बाद दूल्हे और दुल्हन के पिता भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुल्हन का नाम शिल्पा है. ये एक चेंडा की प्रोफेशनल आर्टिस्ट है. शिल्पा के पिता भी एक प्रोफेशनल चेंडा आर्टिस्ट हैं. शिल्पा की शादी देवानंद से हुई है जो कि कन्नूर (केरल) के रहने वाले हैं. दोनों की शादी रविवार (25 दिसंबर) को राजावल्साम ऑडिटॉरियम में हुई. लोगों को शादी में शिल्पा का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. देखें लोगों के कॉमेंट…

 वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: कपल ने इंडियन आर्मी को भेजा शादी में आने का न्योता, सेना का जवाब वायरल हो गया!