The Lallantop

यू-ट्यूब ने चुपके से अक्षय की 'हाउसफुल 5' का टीज़र रिलीज़ कर दिया

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के टीज़र को यू-ट्यूब ने कॉपी राइट के चक्कर में हटा दिया था. मगर यो यो हनी सिंह के दावे के बाद ये टीज़र फिर से ऑन-लाइन रिलीज़ कर दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
'हाउसफुल 5' मल्टी स्टारर बिग बजट की फिल्म है. जिसके गाने 'लाल परी' को लेकर बवाल हो गया था.

कुछ दिनों पहले Akshay Kumar की Housefull 5 का टीज़र यू-ट्यूब ने कॉपी राइट के चक्कर में हटा दिया था. टीज़र में इस्तेमाल हुए गाने Laal Pari पर Mofusion Studios ने कॉपीराइट स्ट्राइक मार दिया था. गाने को Yo Yo Honey Singh ने कंपोज़ किया और गाया है. फिर प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala ने मोफ्यूजन स्टूडियो और यू-ट्यूब पर 25-25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया. खबर है कि अब यू-ट्यूब ने 'हाउसफुल 5' का टीज़र वापस अप कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, 09 मई को 'हाउसफुल 5' के टीज़र को  अचानक यू-ट्यूब ने हटा लिया. कॉपीराइट क्लेम के बाद यो यो हनी सिंह ने ये लिखित में दिया कि ‘लाल परी’ के राइट्स उनके पास हैं. जो वो प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को बेच चुके हैं. हनी सिंह के इसी दावे के आधार पर साजिद नाडियाडवाला ने एक्शन लिया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक,

''नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की टीम ने पूरी ताकत के साथ अपने पक्ष को रखा. यो यो हनी सिंह का लिखा हुआ पत्र एक अहम सबूत की तरह साबित हुआ. नतीजतन, यू-ट्यूब ने अपनी स्ट्राइक वापस ले ली. 20 मई को देर शाम 'हाउसफुल 5' का टीज़र यू-ट्यूब पर रि-स्टोर कर दिया गया.''

Advertisement

दो हफ्तों पहले रिलीज़ हुए इस टीज़र को यू-ट्यूब पर अब तक 9.1 मिलियन यानी करीब 91 लाख बार देखा जा चुका है. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब 'लाल परी' ऐसे किसी विवाद में पड़ी हो. इससे पहले ज़ी म्यूजिक ने भी इस गाने की धुन पर अपना दावा ठोका था. हालांकि, उस क्लेम को आपस में ही सुलझा लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स को अब तक तीन अलग-अलग लोगों से इस गाने के राइट्स खरीदने पड़े हैं.

ख़ैर, 'हाउसफुल 5' मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और नाना पाटेकर भी शामिल हैं. ये इस फ्रैंचाइज़ की सबसे महंगी फिल्म है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका बजट 375 करोड़ रुपए है. 'हाउसफुल 5' को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.  

वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'हाउसफुल 5' की कहानी पता चल गई

Advertisement

Advertisement