The Lallantop

पुर्तगाल: भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन करने आये थे पाकिस्तानी, जवाब मिला-'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है'

Portugal की राजधानी Lisbon स्थित Embassy of India के बाहर पाकिस्तानी नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. भारतीय दूतावास ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि वो इस तरह के उकसावों से डरने या झुकने वाले नहीं हैं.

post-main-image
भारतीय दूतावास ने पाकिस्तानी विरोध प्रदर्शन का जवाब दे दिया है. (एक्स)

पुर्तगाल (Portugal) में भारतीय दूतावास (Embassy of India) के बाहर पाकिस्तानी नागरिकों के विरोध प्रदर्शन के बाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दूतावास ने इस प्रदर्शन को 'निराशाजनक उकसावा' करार दिया है. और बताया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के जरिए निर्णायक ढंग से इसका जवाब दे दिया गया है.

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय दूतावास ने अपने एक्स पोस्ट में बताया, 

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास ने हमारे चांसरी भवन के पास पाकिस्तान द्वारा आयोजित कायरतापूर्ण प्रदर्शन का 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से कड़ा जवाब दिया. हम पुर्तगाल सरकार और पुलिस अधिकारियों को दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं.

भारतीय दूतावास ने साफ कर दिया है कि वो इस तरह के उकसावों से डरने या झुकने वाले नहीं हैं. दूतावास ने अपने बयान में आगे बताया, 

हमारा संकल्प अडिग है और हम आतंक का समर्थन करने वाले किसी भी हरकत का निर्णायक जवाब देंगे.

भारतीय दूतावास के एक्स पोस्ट में एक तस्वीर भी दिख रही है. जिसमें दूतावास के ऊपर बैनर लगा है. और जिसमें लिखा हुआ है,

 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद, भारत में तीन आतंकी हमले करवा चुका था

इससे पहले 2 मई को ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोग भारतीय उच्चायोग के सामने इकट्ठे हुए थे. और पाकिस्तान और खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ विरोध जताया था. ये जमावड़ा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ पूरे ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के विरोध प्रदर्शन की एक कड़ी थी. 

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. और 2 मई को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भारतीय उच्चायोग के सामने एकत्रित हुए थे.

पहलगाम हमले के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वहां जमा सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को 'गला काटने का इशारा' किया था. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत के गेम में ऐसे फंसा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर की अनसुनी कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स