सेंट्रल अमेरिका स्थित कोस्टा रिका की एक जेल में बिल्ली के जरिए ड्रग्स तस्करी की जा रही थी. कोस्टा रिका की पोकोसी जेल के प्रशासन ने इस बिल्ली को ड्रग्स की तस्करी करते वक्त पकड़ा. अधिकारियों ने बताया कि इसके शरीर पर ड्रग्स के पैकेट बंधे मिले हैं. पुलिस ने ड्रग्स को कब्जे में लेकर बिल्ली को एनिमल हेल्थ सर्विस को सौंप दिया है.
जेल में यहां-वहां घूमती रहती थी बिल्ली, एक दिन पकड़ी गई, ड्रग्स सप्लाई कर रही थी!
जेल के अधिकारियों को एक सफेद-काले रंग की बिल्ली संदिग्ध अवस्था में घूमती दिखाई दी. इसके बाद जेल के गार्ड ने एक पेड़ के पास से बिल्ली को पकड़ा और चेक किया. उन्हें जो मिला उसे देखकर पूरा जेल प्रशासन दंग रह गया. बिल्ली के पेट पर दो पैकेट बंधे मिले. इनमें ड्रग्स भरे थे.

मामला बीती 6 मई का है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक पोकोसी जेल के अधिकारियों को एक सफेद-काले रंग की बिल्ली संदिग्ध अवस्था में घूमती दिखाई दी. इसके बाद जेल के गार्ड ने एक पेड़ के पास से बिल्ली को पकड़ा और चेक किया. उन्हें जो मिला उसे देखकर पूरा जेल प्रशासन दंग रह गया. बिल्ली के पेट पर दो पैकेट बंधे मिले. इनमें ड्रग्स भरे थे.
जेल अधिकारियों ने पैकेट को खोला. उसके अंदर से 235.65 ग्राम गांजा मिला जिसे नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. गांजा के अलावा बिल्ली के पास से 67.76 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई. बाद में न्याय मंत्रालय ने बताया कि ड्रग्स को जब्त कर लिया गया है. वहीं बिल्ली को जांच के लिए नेशनल एनिमल हेल्थ सर्विस को सौंप दिया गया है.
अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ड्रग्स को जेल के भीतर लाने की योजना बनाने वालों की भी जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि जेल में बंद कैदियों और बाहरी नेटवर्क के बीच कोई संगठित तस्करी रैकेट तो नहीं चल रहा.
इससे पहले साल 2021 में सेंट्रल अमेरिका के पनामा स्थित एस्पेरांजा जेल में एक बिल्ली को पकड़ा गया था. उसके शरीर पर कोकीन, कैश और गांजा जैसे नशीले पदार्थ बंधे हुए थे. इस दौरान वहां की पुलिस ने बिल्ली की एक तस्वीर भी जारी की थी. अधिकारियों ने बताया था कि जेल में ड्रग्स भेजने के लिए कबूतरों और ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया जाता है.
साल 2020 में श्रीलंका की बेलिकाडा जेल में भी बिल्ली के जरिए ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया था. पुलिस जांच में बिल्ली के पास से हेरोइन, सिम कार्ड्स और मेमोरी चिप भी मिली थी.

पुलिस ने बताया था कि नशीला पदार्थ बिल्ली के गले में बांधा गया था. बाद में वो बिल्ली जेल के कमरे से भाग गई थी.
वीडियो: Punjab Police की महिला कॉन्स्टेबल ड्रग्स तस्करी में सस्पेंड, Thar से क्या करती थी?