ब्राजील की एक लड़की काफी समय से नदी में लापता थी. सर्च ऑपरेशन के बावजूद उसे खोजने में सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन एक पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान लापता लड़की की लाश खोज ली. घटना नॉर्थ ईस्ट ब्राजील के बकाबाल शहर की है. यहां 13 साल की लड़की राइसा अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग के लिए मेरिम नदी गई थी. वह इसी के बाद से लापता हो गई थी.
नदी में लापता लड़की के शव को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार ने खोज निकाला, वीडियो आया
Journalist Found Body While Live Reporting: घटना नॉर्थ ईस्ट ब्राजील के बकाबाल शहर की है. यहां 13 साल की लड़की राइसा अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग के लिए मेरिम नदी गई थी. वह इसी के बाद से लापता हो गई थी. इस घटना का वीडियो भी आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार लेनिल्डो फ़राज़ाओ मेरिम नदी से उपजे बाढ़ जैसे हालात की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. वह नदी के अंदर कमर तक पानी में खड़े होकर बता रहे थे कि इसी जगह लड़की को आखिरी बार देखा गया था. तभी उन्होंने कैमरे के सामने चौंकते हुए कहा कि उन्हें पानी के नीचे कुछ टकराता हुआ महसूस हो रहा है. उन्होंने तुरंत पीछे हटते हुए अपने टीम से कहा, “मुझे लगता है यहां पानी के नीचे कुछ है.”
यह भी पढ़ेंः 1 लाख का सामान चोरी करते भारतीय महिला यूएस में धराई, वीडियो वायरल है
पत्रकार लेनिल्डो ने अंदाजा लगाया कि पानी के नीचे हाथ जैसा कुछ हो सकता है. लेकिन यह भी कहा कि शायद ये कोई मछली भी हो सकती है. इस घटना के बाद दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने फिर से सर्च अभियान शुरू किया. ठीक उसी जगह से राइसा की लाश बरामद हुई और जहां से पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों को लड़की का शव ठीक उस जगह मिला जहां पत्रकार लेनिल्डो खड़े थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की मौत डूबने से हुई थी. उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. उसी दिन लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह घटना पूरे ब्राज़ील में भावुक कर देने वाली बन गई है. सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है.
वीडियो: ब्राजील प्लेन क्रैश: 'विमान में दो ब्लैक बॉक्स थे...', क्रू को लेकर कंपनी ने क्या जानकारी दी?