The Lallantop

भारत के AK-47 को टेस्ट डेब्यू पर मिली फेवरेट जर्सी, पर इस बात से नहीं होंगे खुश!

Anshul Kamboj ने Manchester Test में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इस दौरान उन्हें अपनी फेवरेट 47 नंबर जर्सी मिल गई. उन्हें मिलाकर टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट में दीप दासगुप्ता ने सौंपी ब्लू बैगी. (फोटो-PTI)

अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) का टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू का सपना मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में पूरा हो गया. चोटिल आकाश दीप (Akash Deep) की जगह उन्हें मौका मिला. टीम इंडिया की ब्लू बैगी नंबर 318, उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta gives Test Cap to Anshul Kamboj) ने सौंपी. वहीं, अंशुल के अलावा टीम में दो और बदलाव हुए. चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह फिर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की वापसी हुई. वहीं, करुण नायर (Karun Nair) की जगह साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) नंबर तीन पर खेेल रहे हैं. अंशुल को अपनी फेवरेट 47 नंबर जर्सी भी मिल गई, लेकिन एक बात के कारण वो जरूर खुश नहीं होंगे.

Advertisement
किस बात से दुखी होंगे अंशुुल

दरअसल, अंशुल कंबोज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी 47 नंबर जर्सी ही पहनते हैं. हालांकि, उनकी जर्सी के पीछे उनके नाम की जगह उनके नाम का इनिश‍ियल्स यानी AK लिखा होता है. वहीं, टीम इंडिया के ख‍िलाफ उनकी जर्सी पर नंबर तो 47 ही है, पर AK की जगह ‘अंशुल’ लिखा हुआ है. AK47 रखने के पीछे उनकी मंशा ये बताने की है कि वह इस राइफल की तरह ही बॉल से अपना निशाना लगाते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी एक फैन ने लिखा,

दुख की बात है कि आज उनकी जर्सी के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहने जाने वाले 'AK' की जगह 'अंशुल' लिखा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'अंशुल कंबोज में बुमराह-जहीर जैसी खूबी', चौथे टेस्ट से पहले अश्विन का बड़ा दावा

अंंशुल को कैसे मिला मौका?

हरियाणा का 24 साल का ये पेसर ओरिजिनल टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. इंडिया ‘ए’ के लिए इंग्लैंड लायंस के खि‍लाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वापस इंडिया भेज दिया गया था. हालांकि, तीन प्लेयर्स के चोटिल होने के कारण अंशुल को डेब्यू का मौका मिल गया. अंशुल इस मुकाबले में चोटिल आकाश दीप की जगह खेल रहे हैं. साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में कोच गौतम गंभीर को अंशुल को करो या मरो के मैच के लिए बुलाना पड़ा. पहले दो टेस्ट में खेले प्रसिद्ध कृष्णा के लिए ये सीरीज़ अच्छी नहीं रही है. वह दोनों ही मैच में काफी महंगे साबित हुए थे.

टीम इंडिया की बात करें तो सीरीज़ बचाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट बहुत अहम है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम अब तक 1-2 से पिछड़ रही है. इस मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया लंदन के द ओवल में जाना चाहेगी. मैच की बात करें तो, खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 20 ओवर में 58 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 19 और केएल राहुल 37 रन बनाकर क्रीज़ पर मौज़ूद हैं. 

Advertisement

वीडियो: 'मैंने ये पहले कभी नहीं देखा...', शुभमन गिल के अग्रेशन पर संजय मांजरेकर ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement