1 लाख का सामान चोरी करते भारतीय महिला यूएस में धराई, वीडियो वायरल है
घटना 1 मई 2025 की है. आरोप है कि यह महिला 7 घंटे से ज्यादा समय तक स्टोर के अंदर घूम रही थी. स्टाफ का ध्यान उसके अजीब बर्ताव की ओर गया. इसके बाद स्टोर के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

लोग विदेशों में भारत की साख पर बट्टा लगाने का काम गाहे-बगाहे करते रहते हैं. ताजा मामला अमेरिका के इलिनोइस से सामने आया है. यहां एक भारतीय महिला पर एक स्टोर से 1300 डॉलर (लगभग 1.1 लाख रुपये) का सामान चोरी का आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक स्टोर का कर्मचारी महिला पर स्टोर में घंटों बिताने और सामान से भरी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, घटना 1 मई 2025 की है. आरोप है कि यह महिला 7 घंटे से ज्यादा समय तक स्टोर के अंदर घूम रही थी. स्टाफ का ध्यान उसके अजीब बर्ताव की ओर गया. कर्मचारी ने बताया कि वह महिला स्टोर में घंटों से सामान उठा रही थी, फोन देख रही थी. अलग-अलग हिस्सों में जा रही थी. आखिर में बिना बिल दिए वेस्ट गेट से बाहर निकलने की कोशिश की. इसके बाद स्टोर के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने कथित तौर पर पैसे देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की. महिला अपनी सफाई में अधिकारियों से कहती है,
मैं यहां की नहीं हूं. मैं यहां रुकने वाली भी नहीं हूं. अगर कोई गलती हुई है तो माफ कर दीजिए. मैं सामान के पैसे देने को तैयार हूं.
महिला से पूछताछ कर रही महिला पुलिस अधिकारी ने जवाब में कहा,
“क्या आपको भारत में सामान चुराने की इजाजत है? मुझे नहीं लगता था.”
पुलिस ने बिल की जांच करने के बाद उसे हथकड़ी लगाकर थाने ले गई. यहां उससे पूछताछ और आगे की कार्रवाई की गई. महिला पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. लेकिन अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. महिला की हरकत का वीडियो यहां क्लिक करके देख सकते हैं. इस हरकत ने अमेरिका में बाहर से आकर क्राइम करने वालों पर होने वाली बहस को हवा दे दी है.लोग इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
“एक अप्रवासी होने के नाते, मैं इस देश में मेहमान बनकर इसके कानून तोड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता.”

दूसरे ने कहा, “ये कोई भाषा या कल्चर की गलती नहीं है. महिला को पता था कि वह क्या कर रही थी.” एक अन्य यूजर ने कहा,
“मैं 7 साल यूके में अप्रवासी के तौर पर रहा हूं. हमेशा ध्यान रखा कि कोई गलती न हो, देश का नाम खराब न हो. एक अप्रवासी के रूप में आप अपने देश और संस्कृति के प्रतिनिधि होते हैं. यह महिला एक अपराधी है. वह सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही है जो शायद भारत में काम कर सकती थी. उसने सोचा था कि अगर वह पकड़ी गई, तो वह बस पैसे देकर बच जाएगी. यह शर्मनाक है.”
हाल ही में टेक्सास में एक भारतीय छात्र के ऊपर भी चोरी का आरोप लगा था, जिससे इस तरह के मामलों को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले अमेरिका की सरकार ने वहां अवैध तरीके से रह रहे सैकड़ों भारतीयों को डिपोर्ट किया था. राष्ट्रपति ट्रंप भी कई बार अपने भाषणों में अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा चुके हैं.
वीडियो: कुंए के भीतर स्कूटी सहित मिली बैंक मैनेजर की लाश, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप