हैदराबाद के मशहूर डिजिटल क्रिएटर और फोटोशॉप आर्टिस्ट ‘एथीस्ट कृष्णा’ की 23 जुलाई को निमोनिया के कारण मौत हो गई (Atheist Krishna dies). उनके भाई ने X पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया कि कृष्णा का सुबह 4:30 बजे निधन हो गया. इंटरनेट पर अपनी अनोखी कला और मीम्स से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले कृष्णा की अचानक मृत्यु ने उनके फैन्स और सोशल मीडिया कम्युनिटी को गहरे सदमे में डाल दिया.
PM मोदी को स्टेज पर नाचते दिखाने वाले एथीस्ट कृष्णा की मौत
2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेज पर नाचते हुए दिखने वाला एक स्पूफ वीडियो वायरल हुआ था. ये वीडियो कृष्णा ने ही बनाया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल के हफ्तों में कृष्णा कथित तौर पर सर्जरी की तैयारी कर रहे थे. तभी उन्हें निमोनिया हो गया. उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और 23 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर सबसे पहले एक एक्स यूजर @nainaverse ने शेयर की. बाद में उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की. X पर @nainaverse ने लिखा,
“10 जुलाई को उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें ऑपरेशन कराना होगा. उन्हें निमोनिया हो गया था. उस समय उन्होंने कहा था कि अगर मैं बच गया तो ये चमत्कार होगा. कल ही मैं इंतजार नहीं कर सकी और उन्हें पिंग किया... वो बहुत जल्दी चले गए...”
एथीस्ट कृष्णा अपने मजेदार मीम्स और फोटोशॉप एडिट्स के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पुरानी तस्वीरों को एडिट करके, और उन्हें रंगीन बनाकर लोगों के बीच जगह बनाई थी. कृष्णा के X पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेज पर नाचते हुए दिखने वाला एक स्पूफ वीडियो वायरल हुआ था. ये वीडियो कृष्णा ने ही बनाया था. इस वीडियो पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी रिएक्ट किया था. उन्होंने लिखा था,
“आप सभी की तरह, मुझे भी खुद को नाचते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. चुनावी मौसम में ऐसी क्रिएटिविटी वाकई सुखद है!”
2019 में अक्षय कुमार ने उनके लिए वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें एक्टर ने कहा था,
"हेलो कृष्णा, मैं अक्षय बोल रहा हूं. मेरे कुछ दोस्त आपके कंटेंट को फॉलो करते हैं और उन्होंने मुझे दिखाया कि आप फोटोशॉप की मदद से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कितना अद्भुत काम करते हैं. मैंने हाल ही में आपका एक मीम हमारे प्रधानमंत्री को दिखाया, और वो खूब हंसे. अपने साफ-सुथरे और सच्चे ह्यूमर से खुशियां फैलाते रहिए."
कृष्णा की मौत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके काम को याद किया. एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कृष्णा को "मास्टर ऑफ विजुअल सैटायर" बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा,
"आज टाइमलाइन बहुत खाली लग रही है! @Atheist_Krishna सिर्फ मास्टर ऑफ विजुअल सैटायर नहीं थे, बल्कि वो व्यंग्य और हास्य में लिपटी भावनाएं थे. उनके फोटोशॉप जोक हमें हंसाते थे. लेकिन आज उनकी खामोशी एक खालीपन छोड़ गई है. कृष्णा, आपकी बहुत याद आएगी. ओम शांति."
X पर मिस्टर सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा,
“@Atheist_Krishna की मौत की खबर स्तब्ध करने वाली है. उन्होंने आखिरी ट्वीट 8 जुलाई को किया था, और आज सुबह हमें उनके निधन की खबर मिली. जिंदगी वाकई अप्रत्याशित होती है. वो बहुत कम उम्र के थे. मुझे वजह नहीं पता, लेकिन ऐसा लगता है जैसे जिंदगी में अब कोई निश्चितता नहीं बची है. ओम शांति.”
एथीस्ट कृष्णा ने X पर आखिरी पोस्ट 8 जुलाई को किया था. इसमें उन्होंने एक कार्टून लगाकर पूछा था- बताइए अगर आप आज भी कार्टून देखते हों, और अपनी उम्र की परवाह नहीं करते.
वीडियो: सोशल लिस्ट: सोशल मीडिया पर हर इंसान के सिर पर लाल लाइन क्यों? ये S Line Trend क्या है?