The Lallantop

पिता के Testosterone जेल लगाने से बच्ची के शरीर पर 'लिंग डेवलेप' होने का दावा

Baby Girl Micropenis: माइक्रोपेनिस डेवलेप होने का पता चलने पर बच्ची के माता-पिता ने उसे डॉक्टरों को दिखाया. ब्लड टेस्ट से यह पता चला कि बच्ची को अनजाने में अपने पिता के टेस्टोस्टेरोन जेल से हार्मोन का ज्यादा सेवन हो रहा था.

Advertisement
post-main-image
बच्ची के पिता टेस्टोस्टेरोन जेल का इस्तेमाल कर रहे थे. (India Today)

स्वीडन में एक 10 महीने की बच्ची के शरीर में छोटा लिंग (Micropenis) विकसित हो गया. दावा है कि उसके पिता टेस्टोस्टेरोन जेल का इस्तेमाल करते थे. बच्ची अक्सर अपने पिता की छाती पर लेटती थी, जिससे टेस्टोस्टेरोन जेल का असर उसके शरीर पर हो गया. एक प्रोफेसर ने इसे ही माइक्रोपेनिस बनने की वजह माना है. यह जेल पुरुषों में लो एनर्जी और सेक्स ड्राइव की समस्याओं के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होता है.

Advertisement

स्वीडन के गॉथेनबर्ग शहर की साहलग्रेन्सका यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की प्रोफेसर जोवाना डाहलग्रेन ने इस घटना के बारे में बताया है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बाल चिकित्सा एंडोक्राइनोलॉजी की एक्सपर्ट प्रोफेसर डाहलग्रेन ने कहा कि ये आठ साल पहले का मामला आधा दर्जन ऐसी ही घटनाओं का हिस्सा है, जिनका जिक्र उन्होंने अपनी चेतावनी में किया था.

स्वीडिश न्यूजपेपर गोटेबोर्ग्स-पोस्टेन से बात करते हुए प्रोफेसर डाहलग्रेन ने कहा कि वो बच्चों के लिए हार्मोन ट्रीटमेंट के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहती थीं, क्योंकि बड़ी संख्या में माता-पिता इन्हें ले रहे हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

“मुझे नहीं लगता कि लोग हमेशा इन ट्रीटमेंट के असर को समझ पाते हैं. जब माता-पिता को पता चलता है कि क्या हुआ है, तो वे पूरी तरह से हताश हो जाते हैं.”

बच्ची के मामले में पिता का टेस्टोस्टेरोन जेल का इस्तेमाल करने से बच्ची के शरीर में असामान्य बदलाव आए. बच्ची का क्लिटोरिस बड़ा हो गया और उसके जननांग पुरुषों के जैसे दिखाई देने लगे. हालांकि, लोकल मीडिया ने इसे मेडिकल की भाषा में 'माइक्रोपेनिस' कहना ठीक नहीं माना, क्योंकि यह खास तौर पर पुरुषों में होने वाली समस्या है.

माइक्रोपेनिस के पता चलने पर बच्ची के माता-पिता ने उसे डॉक्टरों को दिखाया. ब्लड टेस्ट से यह पता चला कि बच्ची को अनजाने में अपने पिता के टेस्टोस्टेरोन जेल से हार्मोन का ज्यादा सेवन हो रहा था. इसके बाद जैसे ही पिता ने टेस्टोस्टेरोन जेल का इस्तेमाल बंद किया, बच्ची के जननांग पहले जैसे सामान्य हो गए. प्रोफेसर डाहलग्रेन ने बताया कि एक अलग मामले में एक 10 साल के लड़के के ब्रेस्ट विकसित हो गए थे क्योंकि उसकी मां महिला हार्मोन का ट्रीटमेंट ले रही थी.

Advertisement

UK और अन्य देशों में टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (TRT) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. प्रोफेसर डाहलग्रेन ने कहा कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि हार्मोनल ट्रीटमेंट का बच्चों पर क्या असर हो सकता है और इसके बारे में माता-पिता को पूरी जानकारी होनी चाहिए.

वीडियो: सेहत: डॉनल्ड ट्रंप को हुई पैरों की ये बीमारी! क्या ये ठीक हो सकती है?

Advertisement