
नहीं, नहीं... क्रिकेट खेलकर नहीं घटाया है.
1. पहला काम है चलना-फिरना. रोजाना उठकर शाह मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं. जो लोग जाते हैं, वो इसका फायदा समझ जाएंगे. और जो नहीं जाते हैं, जाकर देखें. कोई नुकसान नहीं होगा. गारंटी है.
2. ब्रेकफास्ट के रोल के बारे में अकसर डायटीशियन बताते रहते हैं. आपने भले ना सुना हो. पर शाह ने सुन लिया है. वो चांपकर ब्रेकफास्ट करते हैं. और पूरी कोशिश रहती है कि ये स्किप ना हो.
3. शक्कर उर्फ चीनी. इसको तो समझिए ना ही बोल दिए हैं शाह. मतलब चीनी को कांग्रेस समझते हैं अमित शाह.
4. डिनर की बात करें तो धरती-पाताल एक हो जाए, शाह 7.30 बजे से पहले ही डिनर कर लेते हैं. उनका मानना है कि देर रात खाना खाने से वजन बढ़ता है. बताया जाता है कि जब वो कहीं इलेक्शन कैंपेन के लिए गए होते हैं, तो खाना गाड़ी में लेकर ही चलते हैं. और शाम 7.30 से पहले उसे निपटा कर ही प्रचार के लिए जाते हैं.
5. आखिर में सबसे जरूरी बात. द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक शाह रोजाना सुबह पतंजलि का आंवला जूस पीते हैं. और इससे उन्हें कस के फायदा हुआ है. आंवला तो वैसे भी पेट के लिए फायदेमंद होता है.
6. बाबा रामदेव की पारखी नजरों ने इस बदलाव को 6 महीने पहले ही पकड़ लिया था और कैश भी करा लिया था. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन ही बाबा ने दुनिया को बता दिया था कि अमित शाह का वजन काफी घट गया है. रामदेव ने कहा था- उनके बताए कई योग क्रियाओं से शाह की काया बदल रही है. विश्वास न हो तो ये देखो-
What to do when someone asks the benefits of Demonetization? #InternationalYogaDay
— SAGAR (@sagarcasm) June 21, 2017
pic.twitter.com/xojusExDGd
खैर, अमित शाह का ये बदलाव इसलिए भी जरूरी था क्योंकि वो कार्यकर्ताओं को अकसर सभाओं और मीटिंग्स में स्वस्थ रहने की अपील करते हैं. वो कहावत तो सुनी ही होगी- चैरिटी बिगिन्स ऐट होम. माने पहले खुद पहल करो, फिर दूसरों को ज्ञान दो. पक्का इस कहावत को अमित शाह ने सुना होगा. तभी तो वो पहले खुद को ही फिट करने में लग गए. और इस फिटनेस का असर उनकी पार्टी के काम पर दिखता है.
ये भी पढ़ें-
योगी आदित्यनाथ गाड़ी के किन नंबरों पर जान छिड़कते हैं?
क्विज: अरविंद केजरीवाल के बारे में कितना जानते हैं आप?
भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक हत्या पर बनने जा रही है फिल्म
लालू यादव ने की सीबीआई जज को 'घूस' की पेशकश!
PM मोदी नहीं, त्रिपुरा में BJP को बस ये आदमी जिता सकता है
लल्लनटॉप वीडियो देखें-