Bigg Boss. ऐसा शो जिसकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग हैं. पिछले कितने ही सीज़न्स से इस शो की आलोचना हो रही है. शो में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर विवाद हो रहे हैं. मगर फिर भी शो की टीआरपी हर बार अच्छी खासी ही होती है. इस साल टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss का 19वां सीज़न शुरू होने वाला है. इस साल भी इसे Salman Khan ही होस्ट करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि सलमान जल्द ही इसके प्रोमो को शूट कर सकते हैं.
सलमान खान का 'बिग बॉस 19' कब से शुरू होगा, पता चल गया
सलमान खान का 'बिग बॉस 19' शो इस बार कलर्स नहीं सोनी टीवी पर आएगा?
.webp?width=360)
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 'बिग बॉस 19' को Endemol Shine India प्रोड्यूस करेगा. सलमान खान जून के अंत में 'बिग बॉस 19' के लिए प्रोमो शूट कर सकते हैं. सात ही जुलाई के अंत में 'बिग बॉस 19' को टीवी पर टेलीकास्ट किया जा सकता है. सलमान खान, 'बिग बॉस' से काफी लंबे वक्त से जुड़े हैं. ये 16वीं बार होगा जब वो इस शो से बतौर होस्ट जुड़ रहे होंगे.
'बिग बॉस' की फैन फॉलोइंग इसके ओटीटी वर्जन के आने के बाद से और भी ज़्यादा बढ़ गई है. 'बिग बॉस ओटीटी' के अब तक तीन सीज़न्स आ चुके हैं. तीनों ही सक्सेसफुल भी रहे. पहले सीज़न को करण जौहर ने होस्ट किया था. पहले सीज़न की विनर दिव्या अग्रवाल थीं. इस ओटीटी वर्जन का दूसरा सीज़न सलमान खान ने ही होस्ट किया था. मगर तीसरे सीज़न को अनिल कपूर ने होस्ट किया था.
पिछले दिनों खबर आई थी कि इस बार 'बिग बॉस 19' को कलर्स नहीं बल्कि सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. टाइम्स नाउ ने सोर्स के हवाले से खबर छापी थी. जिसमें लिखा था,
'' 'बिग बॉस 19' और 'खतरों के खिलाड़ी' 15 इस बार सोनी टीवी पर आ सकता है. क्योंकि Banijay Asia इस बार कलर्स चैनल के लिए शो प्रोड्यूस नहीं करेगा. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि 'बिग बॉस' इस बार सोनी टीवी पर प्रसारित हो सकता है. चैनलों से फिलहाल बातचीत चल रही है.''
वैसे अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. तो दी लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता. 'बिग बॉस' के पिछले सीज़न यानी 18वें सीज़न की बात करें तो करण वीर मेहरा शो के विनर बने थे. विवियन डिसेना शो के पहले रनरअप थे.अब देखना होगा 19वें सीज़न में कौन-कौन से कंटेस्टेंट होते हैं और मेकर्स इस बार क्या कुछ नया लेकर आते हैं.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म पर काम चालू करेंगे. ये गलवान घाटी विवाद पर बनी फिल्म होगी. जिसमें सलमान पहली बार आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे.
वीडियो: सलमान खान ने निकाला जुगाड़, फिल्म फ्लॉप होने पर भी नहीं होगा नुकसान