The Lallantop

अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का दावा, परेश रावल ने 11 लाख एडवांस लेकर छोड़ दी 'हेरा फेरी 3'!

परेश रावल के हेरा फेरी 3 से अलग होने के बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा किया. कंपनी ने बताया कि परेश को इस फिल्म के लिए 11 लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार और परेश रावल विवाद पर कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है.

Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ी,  Akshay Kumar की प्रोडक्शन कंपनी Cape Of Good Films ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया. अब अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने ये दावा किया है कि परेश को शूटिंग शुरू करने से पहले ही 11 लाख रुपये दिए गए थे. अब उनके अचानक फिल्म छोड़ने से काफी नुकसान हुआ है. बताते चलें कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' के लिए कुछ हिस्सों की शूटिंग भी कर ली थी. फिर अचानक से ही खबर आई कि परेश ने फिल्म छोड़ दी है.

Advertisement

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की कंपनी की तरफ से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि परेश रावल ने 30 जनवरी को एक पोस्ट करके खुद इस फिल्म से जुड़ने की बात की थी. इस अग्रीमेंट को साइन करने के लिए उन्हें 11 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया था. जारी किए गए नोटिस में लिखा है,

''परेश रावल ने 27 मार्च 2025 को टर्म शीट साइन की थी. साथ ही फिल्म को अपना कमिटमेंट दिया था. जिसके बदले उन्हें 11 लाख रुपये का भुगतान दिया गया था. उनके कमिटमेंट्स पर पूरा भरोसा करते हुए केप ऑफ गुड फिल्म्स ने टीज़र और शुरुआती फिल्म का शूट शुरू कर दिया था. परेश रावल ने भी इसमें पूरी तरह से भाग लिया था.''

Advertisement

इसी नोटिस में ये भी कहा गया कि परेश ने 3 अप्रैल 2025 को 'हेरा फेरी 3' के टीज़र की शूटिंग भी पूरी कर ली थी.जिसमें उनका तीन मिनट से ज़्यादा का फुटेज था. इस टीज़र के दौरान उन्होंने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ मिलकर क्रिएटिव डिस्कशन्स भी किए. इस समय पर भी परेश रावल की तरफ से फिल्म को लेकर किसी भी तरह का कंसर्न या किसी तरह की चिंता नहीं जताई गई.

अक्षय की कंपनी ने दावा किया है कि परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से प्रोडक्शन हाउस को बहुत नुकसान हुआ है. फिल्म के लिए शेड्यूल बनाने से लेकर सभी तरह के इंवेस्टमेंट किए गए. अब अचानक से परेश के फिल्म से अलग हो जाने पर कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कंपनी को ऐसा लगता है कि परेश रावल का, क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से खुद को अलग करने वाली बात से परेश फिल्म बनने में अड़चन पैदा कर रहे हैं. इसी को देखते हुए अक्षय की कंपनी ने परेश से 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.

इसी नोटिस में ये भी कहा गया है कि अगर सात दिनों के अंदर इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो कंपनी इस पर लीगल एक्शन लेगी. जिसमें सिविल और क्रिमिनल एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा. ख़ैर, इस मामले में आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आ रहे हैं. बीते दिनों सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी परेश के फिल्म से निकलने की बात की थी. प्रियदर्शन ने कहा था कि इस पचड़े में पड़ने से अच्छा तो वो रिटायर हो जाएं. वहीं सुनील शेट्टी ने भी कहा था कि बगैर परेश के किरदार बाबू भैया के बिना 'हेरा फेरी 3' इमैजिन भी नहीं की जा सकती. 

Advertisement

वीडियो: हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन के रोल पर क्या बात सामने आई?

Advertisement