The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: ध्रुव राठी Deleted Video The Rise of Sikhs में AI से क्या बनाया कि विवाद हो गया?

Dhruv Rathee ने वीडियो को हटाया और YouTube Community पर पोस्ट कर बताया कि ऐसा क्यों किया.

सोशल लिस्ट में आज बात ध्रुव राठी की. ध्रुव राठी के नए वीडियो The Sikh Warrior Who Terrified the Mughals | Legend of Banda Singh Bahadur पर Controversy हो गई. लोग वीडियो में AI के इस्तेमाल से नाराज़ थे. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने इस पर आपत्ति जताई. विवाद बढ़ने के बाद Dhruv Rathee ने वीडियो हटा दिया.