बोले- नलबाड़ी में बटन ऐसे दबाना कि करंट वहां इटली में लगे.
बटन ऐसे दबाना कि करंट इटली में लगे: अमित शाह
असम में प्रचार कर रय हैं अमित शाह. इंडिया में चुनाव और विदेशों से उनका प्यार क्रमश: उतराने लगता है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एक पॉलिटिकल अंकिल हैं, जो हर बार आचार संहिता लगते ही बयानों के जरिए फॉरेन मिनिस्टर से लगने लगते हैं, वो हैं बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह. बिहार चुनाव प्रचार के दौरान बोले थे कि बीजेपी अगर चुनाव हारी तो पाकिस्तान में लोग पटाखे फोड़ेंगे. पता नहीं पाकिस्तान में पटाखे फूटे या नहीं. लेकिन बीजेपी बिहार में हार गई. अब असम में चुनाव होने को हैं. बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को सीएम उम्मीदवार बनाया है. अमित शाह दबाके प्रचार में लगे हुए हैं. मंगलवार को प्रचार के लिए असम के नलबाड़ी पहुंचे तो फिर इंडिया छोड़ दूजे मुल्क को मिस करने लगे.
Advertisement
अमित शाह इंडिया के जिस हिस्से में जाते हैं, उधर के पास वाली सरहद से खुन्नस निकालने लगते हैं. असम गए तो बांग्लादेश घुसपैठ पर मंच से बोले- बीजेपी सरकार आई तो सरहद पार से चिड़िया भी न आ सकेगी. क्योंकि सोनिया-गोगई सरकार ऐसा करने में नाकाम साबित हुई. अमित शाह ने लोगों से अपील कर कहा कि सर्बानंद सोनोवाल को जिताएं. https://twitter.com/ANI_news/status/717249772218757120
Advertisement
Advertisement