The Lallantop

बिहार पुलिस को ‘झंडु बाम’ लगाकर फरार हुए जेल के कैदी, कोर्ट पहुंचने से पहले 'आजाद' हो गए

कैदियों की अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. रास्ते में जाम देख उन्होंने मौके का फायदा उठा लिया.

post-main-image
बिहार पुलिस की आंखों में झंडु बाम झोंककर फरार हुए कैदी. (बाएं-दाएं: सांकेतिक तस्वीर (आजतक) और झंडु बाम.

“झंडु बाम, झंडु बाम, पीड़ा हारी बाम…”

लेकिन झंडु बाम का इस्तेमाल कर कुछ लोग बिहार पुलिस की पीड़ा बढ़ा गए. पटना की घटना है. यहां तीन कैदी कथित रूप से झंडु बाम का इस्तेमाल कर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले. 

आजतक से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक पटना की स्थानीय फुलवारीशरीफ जेल से कुछ कैदियों को गुरुवार, 15 जून को पेशी के लिए सिविल कोर्ट ले जाया जा रहा था. उनमें से तीन फरार होने की जुगत में थे. वो अपने साथ झंडु बाम लेकर आए थे. रास्ते में मौका ताड़ते ही तीन कैदियों ने पुलिसकर्मियों की आंख में झंडु बाम लगा दिया. बाम से पुलिसकर्मियों की आंखों में तेज जलन होने लगी और कैदियों पर से उनकी पकड़ ढीली पड़ गई. इसका फायदा उठाकर तीनों कैदी फरार हो गए.

पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया,

"फुलवारीशरीफ जेल से 43 कैदियों को लेकर एक वाहन पटना सिविल कोर्ट जा रहा था. कोर्ट से कुछ दूर पहले बीएन कॉलेज के पास सड़क पर जाम लगा हुआ था. वहां एक ई-रिक्शा और बाइक वाले के बीच विवाद हो रहा था. इस कारण वहां जाम की स्थिति बन गई थी." 

डीएसपी ने कहा कि कैदी वाहन में 5 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. सड़क में जाम को देखते हुए दो पुलिसकर्मी कैदी वाहन से नीचे उतर आए. इसी मौके को कैदियों ने ताड़ लिया और फरार हो गए.

पुलिसकर्मियों की लापरवाही

डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कैदी वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात मानी है. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात भी कही है. फरार कैदियों की पहचान नीरज चौधरी, सोनू शर्मा और सोनू कुमार के तौर पर हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक तीनों कैदियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज थे. इन्हीं मामलों की सुनवाई के लिए उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था.

पहले भी फरार हो चुका है एक कैदी

फरार कैदियों में से एक सोनू कुमार पहले भी पुलिस की हिरासत से भाग चुका है. डीएसपी ने ये भी सवाल खड़ा किया कि इन कैदियों के पास झंडु बाम कहां से आया? उन्होंने इस मामले की जांच करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि एक पुलिस वाले ने भाग रहे कैदी को पकड़ने का प्रयास भी किया. इसमें वो पुलिसकर्मी घायल भी हो गया.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मोमो मांगते ज़िंदा मिला 5 महीने पहले मरा घोषित इंसान, रिश्तेदार पर शक था, उसी ने खोजा