The Lallantop

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में किसकी बनाई श्री राम की मूर्ति रखी जाएगी? पता चल गया

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक ये मूर्ति कर्नाटक के एक मशहूर शिल्पकार ने बनाई है.

Advertisement
post-main-image
अरुण योगीराज कर्नाटक से आते हैं | फोटो:एक्स

राम मंदिर में स्थापित करने के लिए जिन मूर्तियों का अंतिम चयन हुआ है, उनमें से 51 इंच की एक मूर्ति बनाई है अरुण योगीराज ने. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पू्र्व में ट्विटर) पर इस बाबत जानकारी दी है. अरुण योगीराज कर्नाटक से आते हैं और प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं (Arun Yogiraj Sculptor Artist).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रामलला की मूर्ति को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 'X' पर लिखा,

'जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन फाइनल हो गया है. हमारे देश के फेमस मूर्तिकार, हमारे गौरव योगीराज अरुण जी द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.'

Advertisement

प्रह्लाद जोशी ने आगे लिखा कि अरुण योगीराज की बनाई भगवान राम की मूर्ति का अयोध्या में स्थापित होना बहुत ख़ुशी की बात है. ये राम-हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है. प्रह्लाद जोशी के मुताबिक इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामलला के लिए ये एक महत्वपूर्ण सेवा है.

ये भी पढ़ें:- अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के अंदर की तस्वीरें, दरवाजों से लेकर गुंबद तक बिखरी खूबसूरती

Advertisement

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी भगवान राम की प्रतिमा को लेकर ये जानकारी साझा की है. उन्होंने इस खबर पर खुशी जताते हुए लिखा,

'कर्नाटक के गौरव अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई श्री राम की प्रतिमा को 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है. शंकराचार्य की प्रतिमा से लेकर इंडिया गेट के पास नेताजी बोस तक, उनके द्वारा तैयार की गई प्रतिमाओं ने हमें सदैव गौरवान्वित किया है.'

चलते-चलते आपको बता दें कि अरुण योगीराज की ही बनाई रामलला की मूर्ति को राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा या नहीं, खबर लिखे जाने तक इसे लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई थी. 

वीडियो: राम मंदिर अयोध्या धाम पर अमित शाह की पुरानी स्पीच वायरल!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement