The Lallantop

किश्तवाड़ आतंकी मुठभेड़ में घायल दो जवानों की मौत, PM मोदी के दौरे से एक दिन पहले हुआ हमला

किश्तवाड़ में हुई ये मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोडा दौरे से एक दिन पहले हुई है. यहां 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा.

post-main-image
व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में सेना चार जवान घायल हुए हैं. (फोटो- व्हाइट नाइट कोर X)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में 13 सितंबर को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सेना के चार जवाब घायल हो गए थे. खबर है कि इनमें से दो जवान शहीद हो गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी थी कि मुठभेड़ में सेना चार जवान घायल हुए हैं. बाद में सूत्रों ने बताया कि चटरू अस्पताल ले जाते वक्त दो जवानों की मौत हो गई. मुठभेड़ मेें जान गंवाने वाले जवानों की पहचान नायब सुबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है. 

किश्तवाड़ में हुई ये मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोडा दौरे से एक दिन पहले हुई है. यहां 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा. पीएम मोदी 14 सितंबर को डोडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

 'ऑपरेशन शाहपुरशाल' के बारे में जानकारी देते हुए व्हाइट नाइट कोर ने X पर एक पोस्ट में बताया कि,

“इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद किश्तवाड़ के चटरू इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया. दोपहर 3.30 बजे आतंकवादियों के वहां होने का पता चला था. वहां जवानों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई.”

रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चटरू पुलिस थाने के अंतर्गत नायदगाम गांव के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इलाके के पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की सर्च टीम के बीच गोलीबारी हुई. सूत्रों ने बताया था कि जंगलों में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है.

14 सितंबर को पीएम मोदी डोडा का दौरा करेंगे. पीएम शहर के खेल स्टेडियम में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. ये दशकों में किसी प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा. इससे पहले 1979 में इंदिरा गांधी ने यहां एक रैली संबोधित की थी. चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होनी है.

वीडियो: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, ज़्यादा चिंता बढ़ाने वाली बात ये है