The Lallantop

लंदन में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन बना आग का गोला

London Plane Crash: विमान लंदन साउथेंड एयरपोर्ट से नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था. हादसे के बाद कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं. वायरल फोटो और वीडियो में हादसे वाली जगह से आग और घना काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है.

Advertisement
post-main-image
उड़ान भरने के तुरंत क्रैश हुआ विमान. (फोटो- इंडिया टुडे)

लंदन में एक छोटा विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश कर गया. क्रैश होने के तुरंत बाद मौके पर काला धुआं उठता देखा गया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. कई इमरजेंसी सर्विसेज मौके पर आग बुझाने, राहत और बचाव के काम में जुटी हैं. हादसे के बाद कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार 14 जुलाई को स्थानीय समय के अनुसार शाम 4 बजे हुई. विमान लंदन साउथेंड एयरपोर्ट से नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था. लेकिन उड़ान के तुरंत बाद ही 56 किलोमीटर ईस्ट में क्रैश कर गया. घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी सर्विस टीमें एक्टिव हो गई हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत टीमें तेजी से मौके पर पहुंचीं. अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया कि फ्लाइट में कितने लोग सवार थे या उनकी स्थिति कैसी थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में हादसे वाली जगह से आग और घना काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है. अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद जॉन जॉनसन ने न्यूज एजेंसी AP को बताया,

उड़ान भरने के लगभग 3-4 सेकंड बाद, यह बाईं ओर ज़ोर से झुकने लगा. फिर कुछ ही सेकंड के अंदर यह लगभग पलट गया और सीधे सिर के बल जमीन पर गिर गया. फिर यह एक बड़े आग के गोले में बदल गया.

Image
बीचक्राफ्ट किंग एयर B200 विमान. (फोटो- Flightradar24)

एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने क्रैश की पुष्टि की है. बयान में कहा,

Advertisement

हम पुष्टि करते हैं कि आज दोपहर लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान से जुड़ा एक गंभीर हादसा हुआ है. वे स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जल्द से जल्द अन्य जानकारी दी जाएगी.

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, विमान एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट ‘बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर B200’ था. इसमें 8 सीटें थीं और यह एक लग्ज़री विमान था. यह पेशेंट्स को लाने-ले जाने के लिए डिज़ाइन किए गए सिस्टम से लैस था. सिर्फ 12 मीटर ही लंबा था. 

बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर B200 विमान एक जेट टर्बाइन से बना है. यह विमान कम से कम 20 लोगों को ले जा सकता है. इसका निर्माण अमेरिका में हुआ है. इसका इस्तेमाल अमूमन छोटी दूरी के चार्टर एयरलाइनर के तौर पर किया जाता है. इसके अलावा, मेडिकल ट्रांसपोर्ट और माल ढुलाई के लिए भी किया जाता है.

वीडियो: एयर इंडिया क्रैश की जांच रिपोर्ट पर क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री?

Advertisement