The Lallantop

सिराज ने कुंबले को याद दिला दिया पाकिस्तान का दिया सालों पुराना जख्म!

लॉर्ड्स में भारत जीत से 22 रन दूर था, और तभी मोहम्मद सिराज बड़े ही अनलकी तरीके से आउट हुए और भारत मैच हार गया. इस हार ने फैंस के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले को 1999 के चेन्नई टेस्ट की याद दिला दी.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद सिराज ने आखिर तक भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच जिताने की कोशिश की. (photo-PTI)

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन की शुरुआत में जब भारत ने अपने तीन विकेट खोए तो फैंस का दिल बैठ गया. तब शायद ही किसी को लगा था कि ये मैच आखिरी सेशन तक पहुंचेगा. भारत जीत से 22 रन दूर था, और तभी मोहम्मद सिराज ने बड़े ही अनलकी तरीके से आउट हुए और भारत मैच हार गया. इस हार ने फैंस के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले को 1999 के चेन्नई टेस्ट की याद दिला दी. जहां भारत कुछ इसी तरह मैच हारा था. 

Advertisement

मैच के दौरान अनिल कुंबले कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने कहा,

मुझे अभी एक टेस्ट मैच याद आया, जिसमें हम चेन्नई में पाकिस्तान से 12 रनों से हार गए थे. उस मैच में जवागल श्रीनाथ थे और इस मैच में मोहम्मद सिराज. बस गेंद ऐसी थी कि बेल गिर जाए.

Advertisement
1999 के मैच में क्या हुआ था?

साल 1999 में पाकिस्तान भारत के दौरे पर आया था. सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था. भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए 271 रन चाहिए थे. टीम के जब नौ विकेट थे तब उन्हें जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. उस समय जवागल श्रीनाथ क्रीज पर थे. सकलैन मुश्ताक ने गेंद डाली और श्रीनाथ ठीक उसी तरह बोल्ड हुए जैसे सिराज हुए थे. गेंद सरकते हुए स्टंप्स से टकरा गई. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने आखिरी पारी में 136 रन की पारी खेली थी. वहीं नयन मोंगिया ने 52 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रन से हार, टेलेंडर्स का जज्बा देख अंग्रेज भी हो गए हैरान!

Advertisement
कुंबले ने की जडेजा की तारीफ

सिराज का आउट होना फैंस को ज्यादा बुरा लगा और इसकी वजह थी कि वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने भले ही चार रन बनाए लेकिन इसके लिए 30 गेंदे खेली. उन्होंने किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तरह कई गेंदों को डिफेंड भी किया. उनका और जडेजा का तालमेल भी शानदार दिख रहा था. जडेजा अकेले बल्लेबाज थे जो टेलेंडर्स के साथ टिके रहे. हालांकि वो टीम को ऐतिहासिक जीत नहीं दिला सके. अनिल कुंबले ने दोनों की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा,

रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया और जीत के इतने करीब पहुंचाया. लेकिन इंग्लैंड को श्रेय जाता है कि वे अपने काम पर डटे रहे. निश्चित रूप से, भारत ने सोचा होगा कि यह एक शानदार मौका था, जिससे वह आगे निकलकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल कर सकते थे.

मैच हारने के बाद सिराज जमीन पर बैठ गए थे. उस समय इंग्लैंड के बल्लेबाज आए उन्हें सांत्वना दी. जो खिलाड़ी पूरे मैच में एक-दूसरे से भिड़ते दिखे, आखिर में एक-दूसरे को गले लगाते दिखे. अब लगभग 10 दिन के ब्रेक के बाद खिलाड़ी फिर आमने-सामने होंगे.

वीडियो: सिराज की सजा पर भड़के ब्रॉड, गिल को मांफ किए जाने पर उठाए सवाल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement