Salman Khan की Battle of Galwan फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. इसी सब्जेक्ट पर एक फिल्म दो दिन पहले 12 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुई है. टाइटल है LAC: Battle of Galwan. और इसमें हीरो हैं Rahul Roy. मगर सिनेमघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई. डायरेक्टर Nitin Kumar Gupta ने वो सारे बदलाव किए भी. तीन साल से वो सेंसर बोर्ड का दरवाजा खटखटा रहे हैं. मगर जवाब अब तक नहीं मिला. आइए बताते हैं, कहां अटक गई इस फिल्म की कैसेट. देखें वीडियो.
सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, जानिए अब तक रिलीज क्यों नहीं?
'LAC: बैटल ऑफ़ गलवान' नाम की इस फिल्म से सेंसर बोर्ड ने शहीदों के नाम और फोटो भी हटवा दिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement