The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: जमीन पर लेटकर क्यों रोने लगीं शुभा मुद्गल? कौन से गाने सुना कर इमोशनल कर दिया?

शुभा ने न्यूजरूम में कई गाने भी गाए. इस दौरान उन्होंने ख़्याल और पॉप म्यूजिक के बीच का अंतर भी समझाया.

गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार हमारी मेहमान हैं मशहूर संगीतकार शुभा मुद्गल. न्यूजरूम में शुभा मुद्गल से बहुत सारी बातें हुईं. उन्होंने अपने बचपन और करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए. मुद्गल ने कवि महादेवी वर्मा और फैज अहमद फैज से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. साथ ही शुभा ने न्यूजरूम में कई गाने भी गाए. इस दौरान उन्होंने खयाल और पॉप म्यूजिक के बीच का अंतर भी समझाया. देखें पूरा एपिसोड.