जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक लैंडमाइन विस्फोट में कम से कम पांच संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौत हो गई. ये सभी भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान धमाका हुआ जिसमें सभी घुसपैठियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि एंटी-इंफिल्ट्रेशन ऑब्स्टेकल सिस्टम के तहत इन लैंडमाइंस को बिछाया गया था. जिनकी चपेट में घुसपैठिए आ गए.
पाकिस्तान से भारत में घुस रहे थे, एक का पैर लैंडमाइन पर पड़ा, पांचों घुसपैठिये मारे गए
Jammu-Kashmir के पुंछ में घुसपैठियों का एक समूह पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान धमाके के साथ सभी की मौत हो गई.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, घटना शुक्रवार 7 फरवरी की है. पुंछ के बट्टल सेक्टर में घुसपैठियों का एक समूह पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान एक आतंकवादी ने भारतीय क्षेत्र में बिछाए गए लैंडमाइन पर कदम रख दिया, जिससे धमाका हो गया और सभी पांच घुसपैठिए मारे गए. सैन्य सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी ले जा रहे थे, जो धमाके के दौरान फट गया.
अधिकारियों ने लैंडमाइंस पर क्या कहा?इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लैंडमाइंस विशेष रूप से उन रास्तों पर लगाई जाती हैं, जहां घुसपैठ होने की आशंका बनी होती है. इसी के चलते भारतीय सेना ने LOC की सुरक्षा के लिए "एंटी-इंफिल्ट्रेशन ऑब्स्टेकल सिस्टम" के तहत कई जगहों पर लैंडमाइंस बिछाई थीं. हालांकि, अधिकारियों ने यह भी बताया कि भारी बारिश के कारण कभी-कभी ये लैंडमाइंस अपनी जगह से हट जाती हैं, जिससे इलाके में खतरा बना रहता है.
अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि मारे गए घुसपैठिए किस आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे.
इसे भी पढ़ें - 75 करोड़ रुपये का होटल 875 रुपये में बेचने की तैयारी, वजह जानने लायक है
एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक करीब दो हफ्ते पहले पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एक भारतीय सैनिक भी लैंडमाइन विस्फोट में घायल हो गया था. जो कि एक पेट्रोलिंग टीम का हिस्सा था. यह धमाका भी एक खिसक गए लैंडमाइन के कारण हुआ था.
वीडियो: अमेरिका से कितने भारतीयों को निकाला गया? 15 साल का आंकड़ा चौंका देगा!