The Lallantop
Logo

'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के एयरबेस पर दागी गई थी ब्रह्मोस मिसाइल, सबूत मिले हैं

BrahMos Missile का बूस्टर और नोज कैप राजस्थान के बीकानेर में मिला है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) का इस्तेमाल किया. इस मिसाइल से पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया गया. इसके दो वजह सामने आए हैं. पहला, राजस्थान के बीकानेर में 11 मई को ब्रह्मोस मिसाइल का बूस्टर और नोज कैप मिला. ब्रह्मोस को लॉन्च करने के बाद उसका बूस्टर और नोज कैप बाहर निकला. वहीं सेना ने यहां से बह्मोस मिसाइल को पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाते हुए लॉन्च किया था. इससे एयरबेस में रनवे पर कई फिट गहरे गड्ढे होने का दावा किया गया था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.