The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hotel bought for Rs 75 crore to be sold in 875 rupees

75 करोड़ रुपये का होटल 875 रुपये में बेचने की तैयारी, वजह जानने लायक है

FOX31 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसे खरीदने वाले को पहले इसे पूरी तरह से रेनोवेट करना होगा. इसके बाद इसे बेघर लोगों के लिए मुहैया कराना होगा. चार मंजिलों की इस इमारत में कुल 96 कमरे हैं.

Advertisement
96-Room Hotel Up for Sale at Just $10
75 करोड़ रुपये की इमारत करीब 900 रुपये में बिकी. (तस्वीर : सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
6 फ़रवरी 2025 (Updated: 6 फ़रवरी 2025, 08:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के कोलाराडो स्थित एक होटल चर्चा का विषय बन गया है. इस होटल को स्थानीय डेनवर सिटी प्रशासन ने करीब दो साल पहले 90 लाख डॉलर में खरीदा था. रुपये में बताएं तो करीब 75 करोड़ रुपये. अब वो इसे महज 10 डॉलर, यानी लगभग 875 रुपये में बेचने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस होटल को गरीब और बेघर लोगों के रहने के लिए तैयार किया जाएगा. 

FOX31 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसे खरीदने वाले को पहले इसे पूरी तरह से रेनोवेट करना होगा. इसके बाद इसे बेघर लोगों के लिए मुहैया कराना होगा. चार मंजिलों की इस इमारत में कुल 96 कमरे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, होटल कोलोरााडो के डेनवर शहर में ‘स्टे इन’ नाम की जगह में स्थित है. 18 महीने पहले इसे डेनवर के स्थानीय प्रशासन ने 75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके जरिए बेघर और गरीब तबके के लोगों के लिए घर की व्यवस्था की जानी थी. खासतौर पर जिन लोगों की आमदनी उस इलाके की औसत आय की 30 फीसदी या उससे भी कम होगी. नए खरीदार को 10 डॉलर की राशि चुकाने के बाद इसे रेनोवेट कराना होगा. इसके बाद होटल को सहायक आवास में बदलने की जिम्मेदारी भी होगी.

प्रशासन की देरी

दि डेनवर पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, मई 2021 में, उस समय के मेयर माइकल हैंकॉक और कांग्रेसवुमन डायना डीगेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस होटल को खरीदने की घोषणा की थी. लेकिन 27 महीने बाद, अगस्त 2023  में जाकर ये डील हो सकी. तब से यह होटल बंद पड़ा है.

इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस महिला अधिकारी को दी अनुमति

FOX31 के मुताबिक, डेनवर डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग स्टेबिलिटी के प्रवक्ता डेरेक वुडबरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए डेवलपमेंट पार्टनर चुनने की प्रक्रिया पहले से जारी है. आवेदनकर्ताओं की समीक्षा चल रही है. चुने हुए डेवलपर के साथ एक ‘कॉन्ट्रैक्ट’ भी साइन किया जाएगा, जिसे बाद में डेनवर सिटी काउंसिल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. वुडबरी ने FOX31 को ईमेल में इस बात की पुष्टि की है.

क्या है वो कॉन्ट्रैक्ट?

स्थानीय प्रशासन ने प्रपोजल में कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इमारत ‘जैसी है, वैसी स्थिति’ में बेची जाएगी. साथ ही इसे अगले 99 सालों तक इनकम रिस्ट्रिक्टेड हाउसिंग के तौर पर संचालित करना होगा. वुडबरी ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.

वीडियो: वीडियो कॉल पर स्कैम, 73 साल के बुजुर्ग से 1.34 करोड़ की ठगी

Advertisement