The Lallantop

मनमोहन सिंह को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाया... '

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. PM नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. किसने क्या कहा?

post-main-image
PM नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. फाइल फोटो: आजतक

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार, 26 दिसंबर की रात को निधन हो गया. उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद शाम 8:06 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में उनके साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह जी ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बड़े प्रयास किए. पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के लिए क्या कहा?आइए जानते हैं. 

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा,

"भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक में है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर काम किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बड़े प्रयास किए."  

PM ने एक और पोस्ट में लिखा है-

'जब डॉ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब हम रोजाना बातचीत करते थे. हम शासन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को अपना मार्गदर्शक बताया. एक एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा,

‘मनमोहन सिंह जी ने बहुत ही बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व पीएम मनमोहन के निधन पर शोक जताया है. शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,

‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.’

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा,

'सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि!'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए लिखा,

'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने कठिन समय में भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई. उनकी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता रहेगा. भारत की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बिजनेसमैन गौतम अडानी ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में लिखा,

‘डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ. इतिहास 1991 के उन क्रांतिकारी सुधारों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद रखेगा, जिन्होंने भारत को नया रूप दिया और दुनिया के लिए इसके दरवाजे खोले. एक ऐसे नेता, जिन्होंने नरमी से बात की, लेकिन अपने कामों से बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, डॉक्टर सिंह का जीवन नेतृत्व, विनम्रता और राष्ट्र सेवा का एक आदर्श उदाहरण है और ये आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.’

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने याद किया. एक्स पोस्ट में लिखा,

‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रख्यात अर्थशास्त्री और प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य और सरल व्यवहार के लिए वे सदैव स्मृतियों में रहेंगे. एक कुशल प्रशासक, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने दशकों तक राष्ट्र की सेवा की. पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. सिंह के परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें, तथा शोकसंतप्त परिजनों और देशवासियों को संबल दें. ॐ शांति.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए लिखा,

'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत स्तब्ध और दुखी हूं. मैंने उनके साथ काम किया था और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में बहुत करीब से देखा था. उनकी विद्वता और बुद्धिमत्ता निर्विवाद थी, और देश में उनके द्वारा शुरू किए गए वित्तीय सुधारों की गहराई को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. देश को उनके नेतृत्व की कमी खलेगी और मुझे उनके स्नेह की. उनके परिवार, दोस्तों और फॉलोअर्स के प्रति मेरी संवेदना.' 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक प्रख्यात अर्थशास्त्री बताते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने लिखा,

'पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'  

बता दें कि मनमोहन सिंह 2 बार देश के प्रधानमंत्री रहे. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वीडियो: तारीख: मनमोहन सिंह को सोना गिरवी क्यों रखना पड़ा था? क्या होता है गोल्ड क्राइसिस?