The Lallantop

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का एलान, चार साल बाद लौटा ये धाकड़ प्लेयर

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. इस टेस्ट मैच में जोश टंग (Josh Tounge) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए की टीम की घोषणा (PTI)

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. टीम में धाकड़ पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी हुई है, वो भी चार साल के लंबे इंतजार के बाद. आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. उन्हें जोश टंग (Josh Tounge) की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 जुलाई से शुरू होगा.

Advertisement

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 9 जुलाई को एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया,

ससेक्स के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए जोश टंग की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है. यह टेस्ट गुरुवार, 10 जुलाई से शुरू होगा. 30 साल के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ आर्चर लगभग साढ़े तीन साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट खेले थे. इस मैच में उतरते ही वह अपना 14वां टेस्ट खेलेंगे.

Advertisement
दूसरे टेस्ट से हुए थे बाहर

आर्चर को एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, फैमिली इमरजेंसी के कारण उन्होंने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. पिछले काफी सालों से आर्चर कोहनी से जुड़ी चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच चार साल पहले भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. जोफ्रा आर्चर ने पिछले महीने 1501 दिनों बाद पहली बार काउंटी क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था. इस मैच में उन्होंने विकेट भी हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: करुण नायर को एक और मौका? लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती प्लेइंग इलेवन

स्टोक्स ने दी थी सफाई

एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से आर्चर को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कुछ भी साफ कहने से मना कर दिया था. स्टोक्स ने कहा था,

Advertisement

हमने इस हफ्ते जोफ्रा को टीम के साथ रखा ताकि वो ग्रुप के माहौल में ढलें और अपनी बॉलिंग वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ा सकें. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में वो खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला हमें सभी खिलाड़ियों की फिटनेस देखने के बाद लेना होगा.

आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन साल 2019 के एशेज में आया था, जब उन्होंने 20.27 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि टंग को बाहर करने का इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला है. मौजूदा सीरीज में टंग के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने दो टेस्ट में 11 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में भारत के आकाश दीप 10 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक,  क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

वीडियो: जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी कर बुरा फंसे हरभजन सिंह, BCCI कमेंट्री से हटाएगी?

Advertisement