The Lallantop

पिता की मौत के बाद बेटे ने हायर किया 'किराये का बाप', सालों तक हड़पता रहा पेंशन

आलोक तिवारी ने अपने पिता प्रेम शंकर तिवारी की पेंशन में तगड़ा खेल कर दिया. माध्यमिक शिक्षा विभाग में टीचर के पद से रिटायर हुए प्रेम शंकर की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद पेंशन बंद हो जानी चाहिए थी. लेकिन बेटे ने खेल कर दिया. उसने पिता को कागजों पर जिंदा रखा और पेंशन की मलाई चाटता रहा.

Advertisement
post-main-image
फर्जीवाड़े को लेकर विभाग ने आलोक तिवारी के खिलाफ अभी कोई FIR दर्ज नहीं की है. (फोटो- PTI)

लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सुनकर आप कहेंगे कि ‘टप्पेबाजी की भी हद होती है’. शहर के एक शख्स ने अपने मरे हुए पिता को कागजों में जिंदा रखकर सालों तक पेंशन की रकम हड़प ली (Son claimed dead father pension). यही नहीं, वो किराए पर एक शख्स को रखकर विभाग को गुमराह कर रहा था. अब पेंशन विभाग ने इस ‘महान’ बेटे को रिकवरी नोटिस ठोक दिया है.

Advertisement

मामला लखनऊ के तेलीबाग इलाके का है. इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाले आलोक तिवारी ने अपने पिता प्रेम शंकर तिवारी की पेंशन में तगड़ा खेल कर दिया. माध्यमिक शिक्षा विभाग में टीचर के पद से रिटायर हुए प्रेम शंकर की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद पेंशन बंद हो जानी चाहिए थी. लेकिन बेटे ने खेल कर दिया. उसने पिता को कागजों पर जिंदा रखा और पेंशन की मलाई चाटता रहा.

दूसरे शख्स को पिता बनाया

आलोक ने पेंशन विभाग को पिता की मृत्यु की खबर ही नहीं दी. वो मृत पिता की पेंशन हर महीने अपने खाते में डलवाता रहा. आलोक ने किसी दूसरे शख्स को पैसे देकर पिता भी बनाया. और उसे ही विभाग के सामने पेश करता रहा. साल दर साल, ये खेल चलता रहा. पेंशन विभाग को भनक तक नहीं लगी कि वो जिसे पेंशन दे रहे हैं, वो इस दुनिया में है भी या नहीं!

Advertisement
जांच में खेल खुला

आखिरकार पेंशन विभाग की नींद टूटी. फरवरी 2025 में जब डॉक्यूमेंट्स देखे गए तो अधिकारियों को शक हुआ. फोटो में असली प्रेम शंकर तिवारी का चेहरा मैच ही नहीं हो रहा था. इसके बाद विभाग ने जांच की. पता चला कि उनकी तो पहले ही मौत हो चुकी है. और बेटा लंबे समय से विभाग के साथ खेल कर रहा है. अब विभाग ने इस शख्स को रिकवरी नोटिस भेजा है.

हालांकि फर्जीवाड़े को लेकर विभाग ने आलोक तिवारी के खिलाफ अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है. विभाग का कहना है कि अगर पैसे की रिकवरी नहीं हुई, तो वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.

वीडियो: लखनऊ की फेमस Model Chaiwali पर पुलिस ने क्या 'कार्रवाई' की थी, पता चल गया

Advertisement

Advertisement